लड़ाकू विमानों को लेकर हुआ पाकिस्तान से नाराज हुआ म्यांमार, कहा- JF-17 फाइटर जेट निकले 'कबाड़'

Myanmar Angru with Pakistan: म्यान्मार और पाकिस्तान के बीच नाराजगी चल रही है। नाराजगी के पीछे का कारण दोनों देशों के बीच हुए रक्षा सौदा को बताया जा रहा है।

म्यान्मार और पाकिस्तान के बीच जेट खरीद समझौते को लेकर नाराजगी

करीब सात साल पहले 2016 में पाकिस्तान और म्यांमार में हुए जेट खरीद समझौते में पाकिस्तान ने खराब लड़ाकू विमानों की आपूर्ति म्यांमार की सेना को कर दी। पाकिस्तान द्वारा म्यांमार को दिए गए बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान, जेएफ-17 थंडर ( jf-17 fighter jets) को अयोग्य घोषित कर दिया गया है, म्यान्मार ने इस्लामाबाद को एक 'सख्त संदेश' भेजकर नाराजगी जताई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इन विमानों की आपूर्ति पाकिस्तान ने 2019 और 2021 के बीच की थी बताते हैं कि इन सभी को संचालन के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इनमें खराबी के चलते पाक म्यान्मार के रिश्तों में तनाव आ गया है और म्यान्मार ने इसे लेकर विरोध जताया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed