Myanmar air strike : भारतीय सीमा के समीप म्यांमार ने क्यों बरसाए बम? दहशत में मिजोरम के लोग

Myanmar air strike : रिपोर्टों के अनुसार फरकावन ग्राम परिषद के अधय्क्ष रामा ने ने भारतीय क्षेत्र में बम गिरने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बम गिरने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और वे डर गए। ग्रामीण को लगता है कि म्यांमार की तरफ से और हमले हो सकते हैं।

विद्रोहियों के कैंप पर किए हवाई हमले।

Myanmar air strike : म्यांमार की सेना ने मिजोरम में भारतीय सीमा के समीप एयर स्ट्राइक की है। रिपोर्टों के मुताबिक जुंटा ने लोकतंत्र समर्थकों के लिए बने ट्रेनिंग कैंप पर अपने फाइटर जेट्स से बम गिराए। रिपोर्टों में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा गया है कि इन हमलों में कम से कम दो बम भारतीय इलाके में गिरे। हालांकि, इन बमों से कोई क्षति नहीं पहुंची। मिजोरम सीमा पर स्थित फरकावन गांव के दो स्थानीय लोगों का कहना है कि दो बम भारतीय इलाके में गिरे लेकिन इससे कोई जख्मी नहीं हुआ।

भारतीय सीमा में ट्रक के क्षतिग्रस्त होने की खबर

रिपोर्टों के अनुसार फरकावन ग्राम परिषद के अधय्क्ष रामा ने ने भारतीय क्षेत्र में बम गिरने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बम गिरने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और वे डर गए। ग्रामीण को लगता है कि म्यांमार की तरफ से और हमले हो सकते हैं। उन्होंने कहा, 'बम गिरने से हमारी तरफ एक ट्रक क्षतिग्रस्त हुआ। इन हमलों के बाद म्यांमार की तरफ से कुछ लोग हमारी तरफ आए हैं। हमारे गांव के लोग घायलों की मदद कर रहे हैं। हमने देखा कि ये हमले तीन फाइटर जेट्स एवं दो हेलिकॉप्टर से हुए।' हालांकि, म्यांमार सेना की ओर से इन हमलों के बारे में कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

End Of Feed