Myanmar Earthquake: विनाशकारी भूकंप के बाद म्यांमार में लगे एक के बाद एक 36 झटके, ऐसी हिली धरती की सैकड़ों की चली गई जान

Myanmar Earthquake: म्यांमार में मलबे से और शव निकाले जाने के बाद भूकंप के कारण मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 1,700 से अधिक हो गई है। 3,400 लोग घायल हुए हैं तथा 300 से अधिक लोग लापता हैं।

myanmar Thailand earthquake 4

म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को आया था शक्तिशाली भूकंप

Myanmar Earthquake: म्यांमार में सोमवार सुबह तक 2.8 से 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के 36 झटके महसूस किए गए। देश के मौसम विज्ञान एवं जल विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ये झटके पिछले शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:51 बजे म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद महसूस किए गए। म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद ने रविवार को जानकारी दी कि भीषण भूकंप में लगभग 1,700 लोग मारे गए, 3,400 घायल हुए और 300 लोग लापता हैं।

ये भी पढ़ें- Myanmar Earthquake: म्यांमार में आए भूकंप में मारे गए 700 मुस्लिम, नमाज पढ़ने के लिए घरों से निकले थे; कुल मृतकों का आंकड़ा 1700 के पार

शुक्रवार को आया था विनाशकारी भूकंप

म्यांमार के मांडले क्षेत्र में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके कुछ ही मिनट बाद 6.4 तीव्रता का दूसरा झटका आया, जिससे देश में बड़े पैमाने पर जानमावल का नुकसान हुआ। म्यांमार के साथ ही थाईलैंड में भूकंप ने तबाही मचाई। झटके चीन, बांग्लादेश और भारत में महसूस किए गए।

थाईलैंड तक जलजला

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि 10 लोग मारे गए और 42 अन्य घायल हो गए, तथा 78 अन्य लापता हैं। भूकंप के बाद, थाई प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने बैंकॉक में आपातकाल की घोषणा की।

कहां था भूकंप का केंद्र

भूकंप का केंद्र 1.5 मिलियन की आबादी वाले देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले से केवल 20 किलोमीटर दूर था। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने सागाइंग क्षेत्र, मांडले क्षेत्र, मैगवे क्षेत्र, शान राज्य के उत्तरपूर्वी भाग, ने प्यी ताव की राजधानी और बागो क्षेत्र में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी। दक्षिण में मांडले और यांगून को जोड़ने वाली कई प्रमुख सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं या अवरुद्ध हो गईं। मांडले और ने प्यी ताव में हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं।

बचाव कार्य जारी

बचाव कार्य अभी भी जारी है, जबकि प्रभावित लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय राहत प्रयास तेजी से चलाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में मंडाले क्षेत्र में इमारतों, मंदिरों और कई ऐतिहासिक स्थलों को भारी संरचनात्मक क्षति दिखाई गई, जिनमें मंडाले पैलेस और महामुनि पैगोडा भी शामिल हैं। म्यांमार में आए उच्च तीव्रता वाले भूकंप के कुछ घंटों बाद, व्यापक तबाही मचाने के बाद, भारत ने भी बचाव दल भेजकर और मानवीय सहायता प्रदान करके पड़ोसी देश की त्वरित मदद की।

IANS की रिपोर्ट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited