China Disease: चीन में फैली एक और रहस्यमयी बीमारी, मासूम बच्चों पर टूटा कहर, भर गए अस्पताल

हालात की गंभीरता को देखते हुए कुछ स्कूलों में कक्षाएं निलंबित कर दी गई हैं, क्योंकि छात्र और शिक्षक दोनों बीमार पड़ गए हैं। ये हालात कोविड-19 के शुरुआती दिनों की याद दिला रही है।

चीन में फैली नई बीमारी (Photo: Screen Grab)

Mysterious Pneumonia in China: अभी भी कोविड-19 महामारी के विनाशकारी प्रभावों से उबर रहे चीन पर एक और कहर टूटा है। चीन में स्कूलों में एक रहस्यमय निमोनिया का प्रकोप फैल गया है और इसके कारण अस्पताल बीमार बच्चों से भर गए हैं। इससे दुनिया भर में नई चिंता पैदा हो गई है। इस बीमारी का केंद्र बीजिंग और लियाओनिंग प्रांत हैं, जहां बाल चिकित्सा अस्पतालों को भारी संख्या में बीमार बच्चों को भर्ती कराया जा रहा है। हालात की गंभीरता को देखते हुए कुछ स्कूलों में कक्षाएं निलंबित कर दी गई हैं, क्योंकि छात्र और शिक्षक दोनों बीमार पड़ गए हैं। ये हालात कोविड-19 के शुरुआती दिनों की याद दिला रही है।

पीड़ित बच्चों में तेज बुखार

पीड़ित बच्चों में दिखाई देने वाले लक्षणों में तेज बुखार और फेफड़ों में सूजन है, लेकिन खांसी नहीं है, जो फ्लू से पीड़ित लोगों में सामान्य होता है। बीजिंग के एक नागरिक ने ताइवानी समाचार वेबसाइट एफटीवी न्यूज को बताया, कई बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन न तो उन्हें खांसी है और कोई अन्य लक्षण भी नहीं हैं। उन्हें बुखार और फेफड़े की दिक्कत हो रही है। अंतरराष्ट्रीय रोग निगरानी मंच प्रोमेड ने मंगलवार को बच्चों को प्रभावित करने वाले रहस्यमयी निमोनिया पर अलर्ट जारी किया। मौजूदा प्रकोप की शुरुआत कैसे हुई यह साफ नहीं है, और हालांकि इससे वयस्कों को प्रभावित होने की कोई सूचना नहीं दी गई है। लेकिन बच्चों के बीच तेजी से फैलने से स्कूल के वातावरण से इसके संबंध का पता चलता है। अमेरिकी महामारी विशेषज्ञ एरिक फीगल-डिंग ने निमोनिया के प्रकोप के मद्देनजर चीन में फेस मास्क पहने लोगों का एक वीडियो साझा किया।

End Of Feed