Narendra Modi Speech in Sydney : ऑस्ट्रेलिया में मोदी दि 'बॉस', बोले- इंडिया के पास सामर्थ्य की कमी नहीं, हर क्षेत्र में दिख रहा जलवा
Narendra Modi Speech in Sydney : दरअसल, पीएम मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 22 मई, 2023 को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। वह ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मेहमान के तौर पर 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं, जबकि हिंदुस्तानी पीएम वहां ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ बातचीत करेंगे और सिडनी में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
सिडनी के अरीना ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया पीएम के साथ नरेंद्र मोदी।
बकौल मोदी, "लोग कहते थे कि भारत-ऑस्ट्रेलिया तीन सी, तीन डी (डेमोक्रेसी, डायस्पोरा और दोस्ती) और तीन ई (एनर्जी, इकनॉमी और एजुकेशन) की वजह से जुड़े हैं। कभी सी (कॉमनवेल्थ, क्रिकेट, करी), कभी डी और कभी ई...कालखंडों के हिसाब से यह बात सही भी रही, पर दोनों मुल्कों के ऐतिहासिक रिश्तों का विस्तार इससे कहीं बड़ा है। इन सारे संबंधों का सबसे बड़ा आधार म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रिस्पेक्ट हैं। ये सिर्फ कूटनीतिक रिश्तों से नहीं विकसित हुआ है। यह आप लोग (ऑस्ट्रेलिया से ढाई करोड़ से अधिक नागरिक) उसकी असल ताकत और असली वजह हैं। हमारे बीच दूरी जरूर है, पर हिंद महासागर हमें जोड़ता है। हमारी जीवनशैलियां भले ही अलग हों, हमें योग, क्रिकेट, फिल्में, मास्टरशेफ और पर्व-त्यौहार भी हमें जोड़ते हैं।"
दरअसल, मोदी से पहले कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने मोदी को बॉस करार दिया है। यह बात उन्होंने भारी संख्या में वहां जुटे भारतीय प्रवासियों के सामने कही, जिसके बाद जोरदार हूटिंग और "मोदी-मोदी" के नारे लगने लगे। अल्बनीज ने बताया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया पुराने दोस्त हैं और मोदी सम्मान यानी भारत का सम्मान है। मोदी ने इससे पहले मंगलवार को दिन में वहां (ऑस्ट्रेलिया) की प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की। हिंदुस्तानी पीएम ने विज्ञान, कृत्रिम मेधा (एआई), सामाजिक कार्य और कला एवं संगीत जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई हस्तियों के साथ बातचीत की और उन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मजबूत करने में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। मोदी ने जिन हस्तियों से मुलाकात की, उनमें नोबेल पुरस्कार विजेता ब्रायन पॉल श्मिट, ‘टॉयलेट वॉरियर’ मार्क बल्ला, कलाकार डेनियल मेट, रॉकस्टार गाइ सेबेस्टियन और सेलिब्रिटी शेफ एवं रेस्तरां मालिक सारा टॉड शामिल थीं।
पीएम मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 22 मई, 2023 को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। वह ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मेहमान के तौर पर 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं, जबकि हिंदुस्तानी पीएम वहां ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ बातचीत करेंगे और सिडनी में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
नए मुकाम पर पहुंच रहे IND-AUS संबंध, पीएम मोदी के दौरे से लिखी जाएगी नई इबारत
कार्यक्रम के आयोजक इंडियन ऑस्ट्रेलियन डायस्पोरा फाउंडेशन (आईएडीएफ) को बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। आईएडीएफ के निदेशकों में से एक जय शाह ने ऑस्ट्रेलिया के एक सार्वजनिक सेवा प्रसारक को बताया, ‘‘भारतीय ऑस्ट्रेलियाई समुदाय नौ साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने को लेकर उत्साहित है। वह 2014 में ऑस्ट्रेलिया आए थे और सिडनी के सामुदायिक स्वागत समारोह में एक बड़ी भीड़ ने उनका स्वागत किया था।’’ मोदी के समर्थकों ने ब्रिसबेन और कैनबरा से लोगों के सिडनी पहुंचने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की है।
ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो की 2016 की जनगणना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 6,19,164 लोगों ने घोषित किया कि वे भारतीय मूल के हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई आबादी का 2.8 प्रतिशत हैं। उनमें से 5,92,000 भारत में पैदा हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार 2014 में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने एक बयान में कहा कि यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री सिडनी में ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। सरकार ने कहा कि भारतीय समुदाय ‘‘हमारे बहुसांस्कृतिक समुदाय का एक मुख्य हिस्सा’’ है। मोदी और अल्बनीज के बीच बुधवार को द्विपक्षीय बैठक होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited