NASA Mars Video: नासा का अंतरिक्ष में कमाल, क्यूरियोसिटी रोवर ने सुबह से शाम तक मंगल ग्रह का वीडियो बनाया
NASA Mars Video: नासा के क्यूरियोसिटी मार्स रोवर ने सुबह से शाम तक मंगल ग्रह के एक पूरे दिन के दो ब्लैक एंड ह्वाइट वीडियो रिकॉर्ड किए हैं। नासा ने कहा कि रोवर ने अपने हेजकैम से मंगल की सतह पर जगह बदलती अपनी ही छाया को 8 नवंबर को कैद किया जो मिशन का 4,002वां मंगल दिवस या सोल था।
नासा ने मंगल ग्रह का बनाया वीडियो (फोटो- Nasa)
ये भी पढ़ें- Aditya L1: सबसे बड़ी चुनौती को पार करके के लिए भारत का सूर्ययान तैयार, जल्द ही हेलो ऑरबिट में एंट्री करेगा आदित्य एल1
कब का है वीडियो
नासा के क्यूरियोसिटी मार्स रोवर ने सुबह से शाम तक मंगल ग्रह के एक पूरे दिन के दो ब्लैक एंड ह्वाइट वीडियो रिकॉर्ड किए हैं। नासा ने कहा कि रोवर ने अपने हेजकैम से मंगल की सतह पर जगह बदलती अपनी ही छाया को 8 नवंबर को कैद किया जो मिशन का 4,002वां मंगल दिवस या सोल था। वीडियो रिकॉर्ड करने के निर्देश मंगल ग्रह के सौर संयोजन की शुरुआत से ठीक पहले क्यूरियोसिटी तक भेजे गए आदेशों के अंतिम सेट का हिस्सा थे। सौर संयोजन वह अवधि है जब सूर्य पृथ्वी और मंगल के बीच होता है। इस बार ऐसा 11 से 25 नवंबर तक हुआ।
क्या है वीडियो में
मंगल के समय के अनुसार, प्रातः 5:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक वीडियो में दिन चढ़ने और फिर ढ़लने के साथ क्यूरियोसिटी की छाया की दिशा और जगह बदलती देखी जा सकती है। पहला वीडियो, जिसमें सामने वाले हैज़कैम की छवियां हैं, माउंट शार्प पर पाई जाने वाली घाटी गेडिज़ वालिस के साथ दक्षिण-पूर्व में दिखती है। क्यूरियोसिटी 2014 से 5 किलोमीटर ऊंचे पर्वत के बेस पर चढ़ रहा है, जो गेल क्रेटर में स्थित है।
सालों से मंगल ग्रह पर है क्यूरियोसिटी रोवर
क्यूरियोसिटी मार्स रोवर 2012 में मंगल ग्रह पर पहुंचा था। तब से यह लगातार नासा से मिल रहे निर्देशों के अनुसार काम कर रहा है। इस दौरान मंगल ग्रह पर यह 4 हजार से ज्यादा दिन पूरे कर चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
तालिबान को मान्यता देने की कार्रवाई शुरू, मॉस्को ने आतंकवादी सूची से हटाया, अफगानिस्तान ने फैसले का किया स्वागत
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited