NASA ने दिखाई अंतरिक्ष में दौड़ रहे Galaxy की अदभुत तस्वीर, बस देखते ही रह जाएंगे

नासा ने मिलियन मील प्रति घंटे की रफ़्तार से अंतरिक्ष में उड़ता हुआ गैलेक्सी ESO 137-001 1.5 दुनिया को दिखाया है।

नासा ने दिखाई अदभुत गैलेक्सी

ESO 137-001 Galaxy: नासा ने एक बार फिर गैलेक्सी की अनदेखी तस्वीर दिखाकर दुनिया को हैरान किया है। इस बार नासा के टेलीस्कोप में ESO 137-001 आकाशगंगा कैद हुआ है जो लगभग 1.5 मिलियन मील प्रति घंटे की रफ्तार से अंतरिक्ष में घूमता दिखा। ये अपने पीछे एक नहीं बल्कि दो पूंछ छोड़ता हुआ नजर आया है।

संबंधित खबरें

तस्वीर में क्या-क्या मौजूददरअसल, यह निशान अत्यधिक गर्म गैस से बना है जिसका एक्स-रे (नीला) (X-rays) (blue) में चंद्रा (Chandra) ने पता लगाया है। इस तस्वीर में नजर आने वाला लाल रंग ESO के वैरी लार्ज टेलीस्कोप (Very Large Telescope) द्वारा पता लगाया गया है जो दरअसल हाइड्रोजन परमाणु है। जबकि नासा के हबल टेलीस्कोप से ऑप्टिकल और इन्फ्रारेड डेटा भी छवि (नारंगी और सियान) में जोड़ा गया है।

संबंधित खबरें

नासा हबल ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा-

संबंधित खबरें
End Of Feed