NASA के Hubble टेलीस्कोप ने दिखाई Jupiter की अद्भुत तस्वीर, देखा नहीं होगा ऐसा नजारा
नासा ने कहा कि अपोजिशन स्थिति में पहुंचने के बाद सभी की निगाहें जूपिटर पर हैं, यह तब होता है जब ग्रह और सूर्य आकाश के विपरीत दिशा में होते हैं।
जूपिटर का अद्बभुत नजारा
Ultraviolet View Of Jupiter : नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने एक बार फिर दुनिया को चौंकाया है। नासा ने पराबैंगनी प्रकाश में बृहस्पति ग्रह (Jupiter) की एक हैरतअंगेज तस्वीर जारी की है। नासा के अनुसार, तस्वीर को जूपिटर की खास स्थिति को दिखाने के लिए जारी किया गया है। ऐसी स्थिति तब आती है जब जूपिटर और सूर्य आकाश के विपरीत दिशा में होते हैं और इससे गैस से भरा ये ग्रह अलग ही रंगत में दिखाई पड़ता है। सबसे खास होता है इसका 'ग्रेट रेड स्पॉट'।
नासा ने समझाया कैसे बना संयोग
नासा की रिपोर्ट के अनुसार, इस तस्वीर में तूफान अधिक गहरा दिखाई दे रहा है क्योंकि ऊंचाई वाले धुंध और कण प्रकाश को अवशोषित कर रहे हैं। नासा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, अपोजिशन स्थिति में पहुंचने के बाद सभी की निगाहें जूपिटर पर हैं, यह तब होता है जब ग्रह और सूर्य आकाश के विपरीत दिशा में होते हैं।
नासा के पोस्ट में आगे लिखा, नासा हबल टेलीस्कोप ने पराबैंगनी तरंग दैर्ध्य में विशाल ग्रह की तस्वीर लेते हैं, यह नीले, गुलाबी और बैंगनी रंग में मानव आंखों के लिए अदृश्य होते हैं। वैज्ञानिक यूवी तरंग दैर्ध्य का उपयोग करके जूपिटर की तूफान प्रणालियों की जांच करते हैं, गहरे पानी के बादलों की इमेजिंग करते हैं जो जूपिटर के वातावरण को परिभाषित करते हैं। इस पोस्ट में लिखा है, तूफानी जूपिटर पर बादल वैज्ञानिकों की अपेक्षा से कहीं अधिक ऊंचे हैं, कुछ बादल शीर्ष से 60 मील (100 किमी) नीचे हैं, ग्रेट रेड स्पॉट 200 मील (350 किमी) तक फैला हुआ है।
पराबैंगनी प्रकाश अहम ब्रह्मांडीय घटनाओं को दर्शाता है
हबल की पराबैंगनी-अवलोकन क्षमता के साथ खगोलविद प्रकाश की छोटी, उच्च-ऊर्जा तरंग दैर्ध्य का पता लगा सकते हैं जो मानव आंखें नहीं देख सकती हैं। नासा के अनुसार, पराबैंगनी प्रकाश अहम ब्रह्मांडीय घटनाओं को दर्शाता है जैसे कि स्थानीय आकाशगंगाओं में फंसे सबसे गर्म और सबसे कम उम्र के सितारों से प्रकाश, तारों के बीच सामग्री की संरचना, घनत्व और तापमान और आकाशगंगाओं का इतिहास।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited