अब सोने वाले क्षुत्रग्रह पर NASA का निशाना, भेज दिया यान; जानिए कितना दूर है यह एस्ट्रोयड

अब तक खोजे गए लगभग नौ धातु-समृद्ध क्षुद्रग्रहों में से, साइके सबसे बड़ा है, जो लाखों अन्य अंतरिक्ष चट्टानों के साथ मंगल और बृहस्पति के बीच मुख्य क्षुद्रग्रह बेल्ट के बाहरी हिस्से में सूर्य की परिक्रमा करता है।

नासा ने लॉन्च किया साइकी एस्ट्रोयड मिशन (फोटो- NASA)

नासा ने एक और दुनिया का पहला ऐसा मिशन लॉन्च किया है, जिससे वो अंतरिक्ष में बेताज बादशाह बन जाएगा। नासा ने एक ऐसे क्षुद्रगाह पर अपने स्पेसक्राफ्ट भेजा है, जहां सोने और हीरे के भंडार होने की बात कही जा रही है। नासा का यह यान छह महीने की यात्रा करके इस एस्ट्रोयड पर पहुंचेगा और अपना काम करेगा।

2029 तक पहुंचे यान

स्पेसएक्स ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से इस अंतरिक्ष यान को रवाना किया। इसका नाम उस क्षुद्रग्रह के नाम पर रखा गया है जिसका यह पीछा कर रहा है। मिशन टू साइकी (Mission To Psyche) नाम का यह मिशन 2029 में तक इस क्षुद्रग्रह पर पहुंचेगा।

End Of Feed