NASA ने रचा इतिहास, पृथ्वी से 'टकराने वाले' उल्कापिंड का सैंपल ले धरती पर पहुंचा नासा का कैप्सूल

अंतरिक्ष की गहराइयों से उल्कापिंड के नमूनों को लेकर नासा का पहला अंतरिक्ष कैप्सूल सात साल की यात्रा पूरी कर रविवार को उताह रेगिस्तान में उतरा। पृथ्वी के पास से गुजरते हुए, ओसिरिस-रेक्स अंतरिक्ष यान ने कैप्सूल को 63,000 मील (100,000 किलोमीटर) दूर से छोड़ा था।

नासा के पहले क्षुद्रग्रह नमूने पृथ्वी पर पहुंचे (फोटो- NASA)

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने स्पेस की दुनिया में एक और इतिहास रच दिया है। अमेरिका किसी भी उल्कापिंड का सैंपल लेकर धरती पर सफलता से लैंड करने वाला अब दूसरा देश बन गया है। इससे पहले जापान ने ऐसा कारनामा किया था। नासा के कैप्सूल ने उस उल्कापिंड का सैंपल लेकर लैंड किया है, जिसके धरती से टकराने की उम्मीद है, अगर यह टक्कर होती है तो धरती पर तबाही आ जाएगी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- Gaganyaan Mission Launching date: गगनयान मिशन के पहले टेस्ट व्हीकल की लॉन्चिंग होगी जल्द, इसरो ने बता दिया समय

संबंधित खबरें

सात साल की यात्रा

अंतरिक्ष की गहराइयों से उल्कापिंड के नमूनों को लेकर नासा का पहला अंतरिक्ष कैप्सूल सात साल की यात्रा पूरी कर रविवार को उताह रेगिस्तान में उतरा। पृथ्वी के पास से गुजरते हुए, ओसिरिस-रेक्स अंतरिक्ष यान ने कैप्सूल को 63,000 मील (100,000 किलोमीटर) दूर से छोड़ा था। लगभग चार घंटे बाद यह कैप्सूल पैराशूट के जरिये सेना के उताह परीक्षण एवं प्रशिक्षण रेंज में उतर गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed