इसे कहते हैं चमत्कार! नासा ने 46 साल पुराने अंतरिक्ष यान Voyager 2 से फिर से संपर्क किया स्थापित

नासा के 'डीप स्पेस नेटवर्क' ने 'वोयाजर-2' के एंटीना को पृथ्वी की तरफ मोड़ने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया के अपने विशाल रेडियो डिश एंटीना के सबसे ताकतवर ट्रांसमिटर से बुधवार को एक नया कमांड भेजा था। नासा के मुताबिक, 'वोयाजर-2' के एंटीना को महज दो डिग्री घुमाने की जरूरत थी।

नासा ने अपने वोयाजर-2 अंतरिक्ष यान से एक बार फिर संपर्क स्थापित किया (फोटो- NASA)

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने 'वोयाजर-2' यान से शुक्रवार को एक बार फिर संपर्क स्थापित कर लिया। दो हफ्ते पहले धरती से गलत कमांड भेजे जाने के कारण 'वोयाजर-2' का एंटीना पृथ्वी की विपरीत दिशा में झुक गया था, जिससे लगभग 46 साल पुराने इस अंतरिक्ष यान से संपर्क टूट गया था।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- मंगल ग्रह पर नासा के वैज्ञानिकों ने खोजी ऐसी चीज, देखते ही चकरा जाएगा दिमाग, देखें ये वायरल तस्वीर..

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया से सहयोग

नासा के 'डीप स्पेस नेटवर्क' ने 'वोयाजर-2' के एंटीना को पृथ्वी की तरफ मोड़ने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया के अपने विशाल रेडियो डिश एंटीना के सबसे ताकतवर ट्रांसमिटर से बुधवार को एक नया कमांड भेजा था। नासा के मुताबिक, 'वोयाजर-2' के एंटीना को महज दो डिग्री घुमाने की जरूरत थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed