ये है धधकते सूर्य का 'खुशनुमा अंदाज़': दिखी 'आंखें, नाक और मुंह', आठ साल पहले सामने आया था डरावना फेस

सूर्य, सौरमंडल के केंद्र में एक तारा है, जिसके चारों ओर पृथ्वी और सौरमंडल के अन्य अवयव घूमते हैं। यह हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा पिंड है। एनर्जी (ऊर्जा) का यह शक्तिशाली भंडार मुख्य रूप से हाइड्रोजन और हीलियम गैसों का एक विशाल गोला है।

smiling sun

सूरज की यह तस्वीर नासा की ओर से जारी की गई है। (सोर्स:@NASASun)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

धधकते हुए सूरज का पहली बार खुशनुमा अंदाज देखने को मिला है। यह किसी स्माइली की तरह मुस्कुराते हुए नजर आया। सूरज में इस दौरान आंख, नाक और मुस्कान भी देखी गई। हालांकि, यह सब इत्तेफाक नहीं था, बल्कि इसके पीछे विज्ञान था। आंशिक सूर्य ग्रहण के बाद यह अद्भुत नजारा नासा ने कैद किया है, जबकि आठ साल पहले सूरज का डरावना फेस दुनिया के सामने आया था।

नासा सन, स्पेस एंड स्क्रीम की ओर से जारी किए गए ताजा फोटो के साथ लिखा गया, "आज नासा के सोलर डायनैमिक्स ऑबजर्वेट्री ने सूर्य को "मुस्कुराते" हुए कैमरे में कैद कर लिया। यह अल्ट्रावॉयलेट लाइट में देखा गया...सूरज पर इस दौरान दिखे यह डार्क पैच (काले या गहरे धब्बों) कोरोनल होल्स (Coronal Holes) के रूप में जाने जाते हैं। ये ऐसे क्षेत्र हैं, जहां तेज सौर हवा अंतरिक्ष में चली जाती है।"

नासा की ओर से जारी की गई इस तस्वीर में गर्मी से धधकता सूर्य रौद्र रूप में नजर आ रहा था, पर रोचक बात थी कि इसमें आंख और नाक की आकृतिनुमा काले धब्बे थे, जिससे यह स्माइली फेस जैसा लग रहा था। मुंह की जगह नीचे हल्का सी लाइन भी नजर आ रही थी। वैसे, 12 साल पहले नासा ने सोलर डायनैमिक्स ऑबजर्वेट्री लॉन्च की थी, जबकि आठ साल पहले इस वेधशाला ने सूर्य को डरावने चेहरे वाली फोटो क्लिक की थी।

सूर्य, सौरमंडल के केंद्र में एक तारा है, जिसके चारों ओर पृथ्वी और सौरमंडल के अन्य अवयव घूमते हैं। यह हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा पिंड है। एनर्जी (ऊर्जा) का यह शक्तिशाली भंडार मुख्य रूप से हाइड्रोजन और हीलियम गैसों का एक विशाल गोला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited