ये है धधकते सूर्य का 'खुशनुमा अंदाज़': दिखी 'आंखें, नाक और मुंह', आठ साल पहले सामने आया था डरावना फेस

सूर्य, सौरमंडल के केंद्र में एक तारा है, जिसके चारों ओर पृथ्वी और सौरमंडल के अन्य अवयव घूमते हैं। यह हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा पिंड है। एनर्जी (ऊर्जा) का यह शक्तिशाली भंडार मुख्य रूप से हाइड्रोजन और हीलियम गैसों का एक विशाल गोला है।

सूरज की यह तस्वीर नासा की ओर से जारी की गई है। (सोर्स:@NASASun)

धधकते हुए सूरज का पहली बार खुशनुमा अंदाज देखने को मिला है। यह किसी स्माइली की तरह मुस्कुराते हुए नजर आया। सूरज में इस दौरान आंख, नाक और मुस्कान भी देखी गई। हालांकि, यह सब इत्तेफाक नहीं था, बल्कि इसके पीछे विज्ञान था। आंशिक सूर्य ग्रहण के बाद यह अद्भुत नजारा नासा ने कैद किया है, जबकि आठ साल पहले सूरज का डरावना फेस दुनिया के सामने आया था।

संबंधित खबरें

नासा सन, स्पेस एंड स्क्रीम की ओर से जारी किए गए ताजा फोटो के साथ लिखा गया, "आज नासा के सोलर डायनैमिक्स ऑबजर्वेट्री ने सूर्य को "मुस्कुराते" हुए कैमरे में कैद कर लिया। यह अल्ट्रावॉयलेट लाइट में देखा गया...सूरज पर इस दौरान दिखे यह डार्क पैच (काले या गहरे धब्बों) कोरोनल होल्स (Coronal Holes) के रूप में जाने जाते हैं। ये ऐसे क्षेत्र हैं, जहां तेज सौर हवा अंतरिक्ष में चली जाती है।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed