नासा का करिश्मा! 3.10 करोड़ किमी दूर स्पेसशिप से भेज दिया धरती पर HD वीडियो

​NASA: नासा ने कहा कि इस वीडियो को धरती पर आने में 101 सेकेंड का वक्त लगा। वीडियो भेजे जाने की स्पीड 267 mbps है। जब इस वीडियो को शेयर किया गय तब स्पेसक्राफ्ट, धरती और चांद की दूरी से 80 गुना ज्यादा दूर था।

नासा से 3.10 करोड़ किमी दूर स्पेसशिप से धरती पर भेजा वीडियो (फोटो- वीडियोस्क्रीन शॉट @Nasa)

NASA: नासा ने अंतरिक्ष में एक और करिश्मा कर दिखाया है। नासा ने धरती से 3.10 करोड़ किलोमीटर दूर स्थित अपने एक स्पेसशिप से धरती पर एचडी वीडियो भेजा है। नासा के डेटा ट्रांसफर की ये तकनीक भविष्य में इंसानों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें- DRDO ने किया देशी स्टेल्थ ड्रोन का परीक्षण, भनक लगे बिना कर देता है दुश्मन पर हमला
संबंधित खबरें

पहला वीडियो

गहरे अंतरिक्ष से स्ट्रीम किया गया यह पहला वीडियो है। इससे मंगल ग्रह पर मनुष्यों को भेजने जैसे जटिल मिशनों को सफल बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed