पाकिस्तान आते ही नवाज शरीफ को मिली बड़ी राहत, क्या चुनाव में होगा इसका फायदा?
Pakistan Politics: नवाज शरीफ को पाकिस्तान आते ही अदालत से बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को कोर्ट में उनकी पेशी और उन्हें तोशाखाना मामले में जमानत मिल गई। पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल (एन) पार्टी के संस्थापक शरीफ चार साल बाद पाकिस्तान लौटे हैं और चुनाव से ठीक पहले उनकी वतन वापसी काफी अहम मानी जा रही है।
नवाज शरीफ को अदालत से मिली बड़ी राहत।
Nawaz Sharif News: पाकिस्तान में आम चुनाव से ठीक पहले पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पार्टी के संस्थापक नवाज शरीफ की 4 साल बाद वतन वापसी हुई, तो इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। मगर इन सबके बीच मंगलवार को पाकिस्तान की अदालत ने नवाज को तोशाखाना मामले में जमानत दे दी है। अदालत के इस फैसले को चुनाव से ठीक पहले शरीफ के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चार साल के स्व-निर्वासन के बाद लंदन से लौटने पर पहली बार मंगलवार को अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों के सिलसिले में एक स्थानीय अदालत में पेश हुए।
अदालत में पेश हुए नवाज शरीफ
तीन बार के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख 73 वर्षीय शरीफ शनिवार को पाकिस्तान लौट आए। अब शरीफ के खिलाफ अदालती मामलों पर फिर से सुनवाई शुरू हो सकेगी, जो उनकी अनुपस्थिति के कारण रुक गई थी। शरीफ इस्लामाबाद स्थित न्यायाधीश मुहम्मद बशीर की जवाबदेही अदालत में पेश हुए। अदालत ने चार साल बाद पाकिस्तान वापसी सुनिश्चित करने के लिए तोशाखाना मामले में उनकी गिरफ्तारी के आदेश को निलंबित कर दिया था। यह दिखाने के लिए उपस्थिति महत्वपूर्ण थी कि शरीफ ने अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। न्यायाधीश द्वारा अदालत कक्ष में शरीफ की उपस्थिति देखने के बाद उन्हें जाने की अनुमति दे दी गई।
जिन्होंने नवाज को ठहराया था दोषी
बशीर वही न्यायाधीश हैं, जिन्होंने शरीफ को एवेनफील्ड मामले में दोषी ठहराया था। अदालत ने शरीफ के गिरफ्तारी वारंट को मंगलवार तक के लिए निलंबित कर दिया था। इस मामले में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भी सह-आरोपी हैं। शरीफ को आज एवेनफील्ड और अल-अजीजिया मामलों के संबंध में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष भी पेश होना है। अदालत ने उन्हें मंगलवार तक के लिए गिरफ्तारी से संरक्षण दिया था।
शरीफ को घोषित किया गया था भगोड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान लौटने पर एवेनफील्ड अपार्टमेंट और अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामलों में अपनी सजा के खिलाफ लंबित अपीलों को सोमवार को नये सिरे से इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में दायर किया था। पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ को एवेनफील्ड और अल-अजीजिया मामलों में दोषी ठहराया गया था और तोशाखाना वाहन मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था, जो इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत के समक्ष लंबित है। जब शरीफ 2019 में चिकित्सा आधार पर ब्रिटेन के लिए रवाना हुए, तब वह इन मामलों में जमानत पर थे।
क्या चुनाव में नवाज को मिलेगी तवज्जो?
कयास लगाए जा रहे हैं कि नवाज शरीफ वतन वापसी के बाद पाकिस्तान में आम चुनावों का नेतृत्व भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं वह रिकॉर्ड चौथी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए भी पूरा जोर लगाएंगे। एक तरफ इमरान खान की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर नवाज शरीफ को राहत पर राहत मिल रही है, इसका असर पाकिस्तान में होने वाले आगामी आम चुनाव पर कितना पड़ता है, ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Year Ender 2024: TIME ने डोनाल्ड ट्रम्प को बनाया पर्सन ऑफ द ईयर, दूसरी बार मिली ये उपलब्धि
तालिबानी मंत्री हक्कानी की हत्या का पाकिस्तान कनेक्शन, 'ईगल आई' के जरिए मिशन को दिया गया अंजाम!
America: बाइडन की दरियादिली, 1500 लोगों की सजा की कम; 39 दोषियों को दी माफी
हमास के पास अभी भी हैं 100 बंधक, क्या युद्धविराम वार्ता से निकलेगा रिहाई का रास्ता? इजरायली मंत्री ने कही यह बात
'अमेरिका के लिए महान दिन', डोनाल्ड ट्रंप ने FBI डायरेक्टर के इस्तीफे का किया स्वागत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited