पाकिस्तान में बनेगी गठबंधन सरकार! PPP की शर्त के बाद नवाज ने तेज किए सरकार बनाने के प्रयास

Pakistan New Government : नेशनल असेंबली की 266 सीटों में से पीएमएल-एन 75 सीटों पर विजयी हुई है। जबकि पीटीआई समर्थिक निर्दलीय उम्मीदवार 101 सीटों पर जीते हैं। किसी भी दल को बहुमत न मिलने से राजनीतिक गतिरोध बना हुआ है।

नवाज शरीफ ने सरकार बनाने के प्रयास तेज किए।

Pakistan New Government : पाकिस्तान में चुनाव संपन्न हुए चार दिन बीत गए हैं लेकिन नई सरकार बनने पर सस्पेंस बना हुआ है। नई सरकार का गठन कैसे होगा और इसका स्वरूप कैसा होगा, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने सरकार में शामिल होने के लिए शर्त रख दी है। पीपीपी के मुखिया आसिफ अली जरदारी ने नई सरकार में अपने बेटे बिलावट भुट्टो को प्रधानमंत्री बनाने की शर्त रखी है। बताया जा रहा है कि यह शर्त पीएमएल-एन को मंजूर नहीं है।

नवाज ने दलों से साथ आने की अपील की

अब चर्चा है कि नई सरकार के गठन में गतिरोध दूर करने के लिए नवाज शरीफ ने पहल की है। नवाज ने चुनाव जीत कर आए दलों एवं निर्दलीयों से गठबंधन सरकार बनाने एवं उसमें शामिल होने की अपील की है। बता दें कि पाकिस्तान में आठ फरवरी को चुनाव हुए लेकिन किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। चुनाव में सबसे ज्यादा इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं।

75 सीटों पर विजयी हुई है पीएमएल-एन

नेशनल असेंबली की 266 सीटों में से पीएमएल-एन 75 सीटों पर विजयी हुई है। जबकि पीटीआई समर्थिक निर्दलीय उम्मीदवार 101 सीटों पर जीते हैं। किसी भी दल को बहुमत न मिलने से राजनीतिक गतिरोध बना हुआ है। हालांकि, नवाज शरीफ गठबंधन सरकार बनाने के लिए दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं।
End Of Feed