Pakistan: 4 साल बाद नवाज शरीफ ने की वतन वापसी, आम चुनाव का कर सकते हैं नेतृत्व

Nawaz Sharif Return: नवाज शरीफ के छोटे भाई एवं पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने पार्टी नेताओं को पूर्व प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत करने को कहा है। पीएमएल-एन ने नवाज शरीफ के आगमन पर साढ़े तीन घंटे तक (तीन बजे से सढ़े छह बजे तक) लाहौर में फूल बरसाने के लिए दो छोटे विमानों को किराये पर लिया है।

नवाज शरीफ

Nawaz Sharif Return: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल(एन) पार्टी के संस्थापक नवाज शरीफ आज(शनिवार) करीब चार साल बाद अपने मुल्क वापस लौट आए। उनकी वतन वापसी गुरुवार को एक स्थानीय अदालत द्वारा नवाज शरीफ की गिरफ्तारी पर रोक लगाने बाद हुई है। पाकिस्तान वापस लौटने के बाद नवाज शरीफ ने कहा, हालात 2017 से बेहतर नहीं हैं और यह सब देखकर मुझे दुख होता है कि हमारा देश आगे बढ़ने के बजाय पीछे चला गया है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान में स्थिति बहुत खराब है और यह बहुत चिंताजनक है।
इस बीच पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की जान पर संभावित खतरे को लेकर चेतावनी दी है। वतन वापसी के बाद शरीफ शनिवार को एक बड़ी रैली को संबोधित करने लाहौर पहुंचेंगे। उनका शनिवार शाम को लाहौर स्थित मीनार-ए-पाकिस्तान में अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) द्वारा आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। पंजाब के गृह विभाग ने शुक्रवार को कहा कि शनिवार को मीनार-ए-पाकिस्तान रैली में भाग लेने के दौरान पीएमएल-एन के सर्वोच्च नेता 73 वर्षीय नवाज शरीफ की जान पर खतरा है। ऐसे में पंजाब पुलिस को हाई अलर्ट किया गया है।

आम चुनावों का कर सकते हैं नेतृत्व

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed