रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
Russia Ukraine War: पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी देश यूक्रेन में युद्ध पर बातचीत ‘‘सर्दियों में’’ शुरू हो सकती है, क्योंकि उनका देश एक जनवरी को यूरोपीय संघ की अध्यक्षता संभालने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच 1000 से भी ज्यादा दिनों से युद्ध चल रहा है।
रूस-यूक्रेन युद्ध
Russia Ukraine War: पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी देश यूक्रेन में युद्ध पर बातचीत ‘‘सर्दियों में’’ शुरू हो सकती है, क्योंकि उनका देश एक जनवरी को यूरोपीय संघ की अध्यक्षता संभालने की तैयारी कर रहा है।
टस्क ने अपने मंत्रिमंडल को बताया, ‘‘हमारी अध्यक्षता (यूरोपीय संघ में) अन्य बातों के अलावा, राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने के लिए भी जिम्मेदार होगी। बातचीत के दौरान स्थिति कैसी होगी, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है। यह (बातचीत) इस वर्ष सर्दियों में शुरू होगी।’’
यह भी पढ़ें: 10 लाख से ज्यादा आबादी अंधेरे में जीने की मजबूर, रूस ने ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर किए 200 से ज्यादा हमले! कब थमेगा युद्ध?
पोलैंड, फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण करने के खिलाफ कीव के सबसे मजबूत समर्थकों में से एक रहा है। टस्क ने कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध से संबंधित स्थिति के बारे में राजनीतिक नेताओं के साथ कई बैठकें करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बृहस्पतिवार को वारसॉ आने की उम्मीद है।
युद्धग्रस्त यूक्रेन का हाल
यूक्रेन पर रूस के हमले की शुरुआत को गत 11 नवंबर को 1,000 दिन पूरे हो गए। युद्ध के 1,000वें दिन एक बच्चे ने भी जन्म लिया, तो कुछ जवान मारे गए और उन्हें दफनाया गया। यूक्रेन के अंतरराष्ट्रीय तौर पर मान्यता प्राप्त क्षेत्र का करीब पांचवां हिस्सा अब रूस के कब्जे में है। अदृश्य सीमा रेखाएं लगातार सिकुड़ती जा रही हैं। रूस और यूक्रेन के बलों के बीच 'नो मेन्स लैंड' (दोनों में से किसी का वैध अधिकार नहीं) में अब जीवन का कोई अंश नहीं बचा दिखाई देता। इन एक हजार दिन की त्रासदी में राख के ढेर बन गए घर, उखड़े पेड़ और गोलेबारी से बन गए गड्ढे दिखाई देते हैं।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
सभी पक्ष आपस में मिलकर निकालें मुद्दों का समाधान, भारत-बांग्लादेश तनाव पर बोला अमेरिका
'जो पिछली सरकार के साथ हुआ, वही इस सरकार के साथ भी होगा'; नेतन्याहू ने ईरान के साथ संबंधों पर सीरिया को चेतावनी दी
भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला, इजरायल ने किए ताबड़तोड़ हवाई हमले
फिलीपीन में फटा ज्वालामुखी, गैस और राख का निकला विशाल गुबार; कई शहरों को कराया गया खाली
कौन हैं हरमीत कौर ढिल्लों, जो बनेंगी अमेरिका की सहायक अटॉर्नी जनरल; ट्रंप शासन में एक और भारतवंशी का कद बढ़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited