Earthquake Today: भूकंप से तिब्बत में भारी तबाही, नेपाल से असम तक डोली धरती; 95 लोगों की हुई मौत

Nepal Earthquake Today : नेपाल में मंगलवार की सुबह कड़ाके की ठंड के बीच भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। बता दें कि भूकंप के झटके इतने ज्यादा तेज थे कि उसका असर बिहार से लेकर असम तक में दिखाई दिया। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर की ओर भागने लगे।

चीन नेपाल भूकंप

Nepal Earthquake: नेपाल तिब्बत सीमा पर मंगलवार की सुबह कड़ाके की ठंड के बीच भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। जिसकी वजह से कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई, जबकि 130 अन्य घायल हो गए। बता दें कि भूकंप के झटके इतने ज्यादा तेज थे कि उसका असर बिहार से लेकर असम तक में दिखाई दिया। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर की ओर भागने लगे।

कहां-कहां महसूस हुए झटके: Nepal Earthquake

नेपाल की सीमा के पास तिब्बत में तड़के तेज झटके महसूस किए गए जिसका असर बिहार, पश्चिम बंगाल और असम तक में देखा गया। हालांकि, भूकंप का केंद्र नेपाल से 84 किमी उत्तर-पश्चिम में लोबुचे बताया जा रहा है।

सरकारी सामाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के मुताबिक, 6.8 तीव्रता के भूकंप के कारण 95 लोगों की मौत हो गई और 130 अन्य घायल हो गए। इसके अलावा, जिगाज़े में डिंगरी के चांगसुओ टाउनशिप में स्थित टोंगलाई गांव में कई घर ढहने की सूचना मिली है।

End Of Feed