Nepal Politics: प्रचंड सरकार की बढ़ीं मुश्किलें, ओली की पार्टी ने समर्थन वापस लेने का किया फैसला

Nepal Latest News: पुष्प कमल दहल (प्रचंड) तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए थे, उन्हें कई दलों ने समर्थन दिया था वहीं अब ताजा घटनाक्रम में अब सत्तारूढ़ गठबंधन में दरार आती दिख रही है।

पुष्प कमल दहल (प्रचंड) तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए थे

Nepal Political Update: नेपाल में पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड की सरकार खतरे में दिख रही है, नेपाल (Nepal) के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी सीपीएन-यूएमएल (CPN-UML) ने प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है। सीपीएन-यूएमएल पार्टी ने राजनीतिक समीकरण में बदलाव का हवाला देते हुए पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का सोमवार को फैसला किया।

ओली के इस फैसले से दो महीने पुराने सत्तारूढ़ गठबंधन को एक और झटका लगा है। 'द काठमांडू पोस्ट' अखबार के अनुसार नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने सोमवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद औपचारिक घोषणा की।सीपीएन-यूएमएल के उपाध्यक्ष बिष्णु पौडेल ने कहा, 'नेपाल के प्रधानमंत्री के अलग तरीके से काम करने और राष्ट्रपति चुनाव से पहले बदले हुए राजनीतिक समीकरण के कारण हमने सरकार से हटने का फैसला किया।'

End Of Feed