दुखद अंत! 16 साल पहले पति की प्लेश क्रैश में हुई थी मौत, फिर पत्नी ने भी कैप्टन बनने से पहले नेपाल विमान हादसे में गंवा दी जान

Nepal Plane Crash, नेपाल विमान हादसा: विमान को सीनियर कैप्टन कमल केसी चला रहे थे और अंजू विमान में सह-पायलट थीं। विमान रविवार को सेती नदी के किनारे स्थित जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस यात्री विमान में 72 लोग सवार थे। विमान में सवार सभी लोग मारे गए हैं। जिसमें से पांच भारत के भी नागरिक शामिल हैं।

Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में मारी गई को-पायलट अंजू खतीवड़ा (Anju Khatiwada) की कहानी काफी दर्दनाक है। उनके पति की मौत भी 16 साल पहले एक विमान हादसे में हो गई थी। हादसे के समय उनके पति ही विमान के को-पायलट थे। उनकी मौत के बाद ही अंजू पायलट बनीं थी।

संबंधित खबरें

सपने का दुखद अंत

संबंधित खबरें

अंजू खतीवड़ा की को-पायलट के रूप में ये आखिरी उड़ान थी। इस उड़ान के पूरा होने के बाद वो उड़ान की उस समय सीमा को पार कर जातीं, जिसके बाद उनका प्रमोशन होता और वो कैप्टन बन जातीं, लेकिन उनका सपना अधुरा ही रह गया और नेपाल विमान हादसे में अपनी जान गंवा बैठीं।

संबंधित खबरें
End Of Feed