काल के गाल में समा गए ईरानी राष्ट्रपति से लेकर हॉलीवुड स्टार तक; गमजदा करने वाले 2024 के पांच बड़े प्लेन हादसे

Nepal Plane Crash: नेपाल के काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले भी कई विमान हादसे हो चुके हैं। जिसमें हॉलीवुड स्टार से लेकर राष्ट्रपति तक हादसों की भेंट चढ़ गए। मई में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की विमान हादसे में मौत ने दुनिया को हिला कर दिया था।

नेपाल विमान दुर्घटनाग्रस्त

मुख्य बातें
  • त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटनाग्रस्त।
  • नेपाल विमान दुर्घटना में 18 लोगों की हुई मौत।
  • विमान में सवार थे 19 लोग।

Nepal Plane Crash: नेपाल के काठमांडू (Kathmandu) में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Tribhuvan International Airport) पर बुधवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त (Kathmandu Plane Crash) हो गया। विमान में 19 लोग सवार थे, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। ऐसा पहली बार नहीं है, जब कोई विमान दुर्घटना का शिकार हुआ है। इससे पहले भी कई लोगों को हवाई हादसों में अपनी जान गंवानी पड़ी है।

ईरानी राष्ट्रपति ने गंवाई थी जान

हॉलीवुड स्टार से लेकर राष्ट्रपति तक हादसों की भेंट चढ़ गए। महीने भर पहले ही मलावी के उपराष्ट्रपति तो मई में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) की विमान हादसे में मौत ने दुनिया को हिला कर दिया। साल 2024 में हुए कुछ हवाई हादसों पर एक नजर डालते हैं।

मलावी के उपराष्ट्रपति की मौत

11 जून, 2024 को मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा और नौ अन्य लोगों की प्लेन हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति और नौ अन्य लोगों को ले जा रहा सैन्य विमान अचानक लापता हो गया था। विमान से संपर्क नहीं होने पर खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया था। बाद में उनकी मौत की पुष्टि कर दी गई।

End of Article
अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed