फिर विवाद को हवा देने की तैयारी में नेपाल, एक साल के भीतर नए विवादित नोट छापेगा
तत्कालीन प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड के नेतृत्व में नेपाल के मंत्रिमंडल ने तीन मई को संशोधित मानचित्र को शामिल करते हुए नए बैंक नोट छापने का निर्णय लिया था।

नेपाल छापेगा विवादित नोट
Nepal Disputed Notes: नेपाल का केंद्रीय बैंक एक साल के भीतर संशोधित मानचित्र वाले नये बैंक नोट छापने की तैयारी कर रहा है, जिसमें भारत के क्षेत्रों को भी शामिल किया जाएगा। मीडिया में मंगलवार को प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी दी गई। ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘नेपालखबर डॉट कॉम’ ने नेपाल राष्ट्र बैंक के संयुक्त प्रवक्ता दिल्लिराम पोखरेल के हवाले से बताया कि नेपाल राष्ट्र बैंक ने नए मानचित्र के साथ बैंक नोटों की छपाई की प्रक्रिया पहले ही आगे बढ़ा दी है, जिसमें कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को शामिल किया गया है।
नए नोटों की छपाई प्रक्रिया आगे बढ़ी
पोखरेल ने कहा कि बैंक ने नए नोटों की छपाई की प्रक्रिया पहले ही आगे बढ़ा दी है और यह छह महीने से एक साल में पूरी हो जाएगी। हालांकि, जब समाचार पोर्टल की खबर पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो बैंक के प्रवक्ता टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हुए। तत्कालीन प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड के नेतृत्व में नेपाल के मंत्रिमंडल ने तीन मई को संशोधित मानचित्र को शामिल करते हुए नए बैंक नोट छापने का निर्णय लिया था, जिसमें कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को नेपाल का हिस्सा दिखाया गया।
नेपाल के दावे पर भारत का जवाब
भारत बार-बार स्पष्ट कर चुका है कि लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा उसके क्षेत्र हैं। नेपाल के नए नोट में उत्तराखंड में भारत के कुछ गांवों से लेकर नेपाल तक का हिस्सा दिखाया गया था। इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि काठमांडू इस तरह के एकतरफा कदमों से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी। यह क्षेत्रीय विवाद 372 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को लेकर है, जिसमें उत्तराखंड के पठारी जिलों में भारत-नेपाल-चीन के बीच स्थित लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी शामिल हैं। नेपाल का दावा है कि यह क्षेत्र ऐतिहासिक और प्रत्यक्ष रूप से उसका है। लेकिन भारत ने इसका पुरजोर विरोध किया है। (भाषा इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

भारत-पाक तनाव कम करने के लिए मुस्लिम देश सक्रिय, ईरान ने की दोनों देशों से बात, सऊदी अरब ने भी जताई चिंता

'मैं भारत और पाकिस्तान के करीब हूं, वह एक बुरा हमला था...' पहलगाम आतंकी हमले पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप-Video

भारत के साथ पाकिस्तान की तनातनी, BLA ने कर दिया बड़ा खेला! 10 जवान ढेर

यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच कार में हुए बम विस्फोट में पुतिन के जनरल की मौत; जांच एजेंसी को मिले अहम सबूत!

'रूस के साथ ही रहेगा क्रीमिया', ट्रंप बोले- रूसी भाषा बोलते हैं वहां के लोग; यूक्रेन को लेकर कही ये बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited