Nepals President: नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल को इलाज के लिए दिल्ली AIIMS लाया गया

Nepals President Treatment: नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद बुधवार को इलाज के लिए विमान से भारत ले जाया गया।

Nepals President Ramchandra Paude Ill

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल

तस्वीर साभार : भाषा

Nepals President Treatment in Aiims Delhi: 78 साल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल पौडेल को मंगलवार को टीयू टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनके सीने में संक्रमण है।राष्ट्रपति पौडेल का नयी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (एम्स) में इलाज चल रहा है।

राष्ट्रपति की प्रेस सलाहकार किरण पोखरेल ने बताया कि राष्ट्रपति को बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एयर एंबुलेंस से भारत ले जाया गया। उनके साथ उनके बेटे चिंतन पौडेल और अन्य लोग गए हैं।

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड, उपप्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री पूर्ण बहादुर खड़का समेत अन्य नेताओं ने मंगलवार को पौडेल से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।पिछले हफ्ते पौडेल ने पेट में दर्द की शिकायत की थी। राष्ट्रपति पौडेल को एक अप्रैल को पेट में कुछ समस्या की शिकायत के बाद पहली बार यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

टीम राष्ट्रपति की बीमारी की प्रकृति का आकलन करेगी

वहीं, मंगलवार को हुई कैबिनेट की एक बैठक में राष्ट्रपति के इलाज में आसानी के लिए स्वास्थ्य सचिव के नेतृत्व में सरकारी अधिकारियों की एक टीम तैनात करने का फैसला लिया गया था। एक मंत्री ने बताया कि टीम राष्ट्रपति की बीमारी की प्रकृति का आकलन करेगी और सरकार को जानकारी देगी। टीम द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद राष्ट्रपति के इलाज के बारे में आगे के निर्णय लिए जाएंगे। नेपाली कांग्रेस के नेता रहे पौडेल को पिछले महीने नेपाल का नया राष्ट्रपति चुना गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited