Netherlands Hostage: नीदरलैंड के एडे शहर में बंधक बनाए गए कई लोग, पुलिस ने आसपास की इमारते कराई खाली
Netherlands Hostage: नीदरलैंड के एडे शहर में शनिवार को दर्जनों लोगों को एक इमारत में बंधक बना लिया गया। नीदरलैंड पुलिस ने एडे शहर को घेर लिया है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि इमारत में कई लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है।
नीदरलैंड के एडे शहर में कई लोगों को बनाया गया बंधक
एडे की सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश
पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि ‘फिलहाल इस घटना के पीछे आतंकवादी मंशा होने के संकेत नहीं मिले हैं।’ इससे पहले, पुलिस ने एडे शहर में एक केंद्रीय चौराहे के पास 150 घरों को यह कहते हुए खाली करा लिया था कि इलाके में एक व्यक्ति है ‘जो उनके या दूसरों के लिए खतरा हो सकता है।’ एम्स्टर्डम से 85 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में एक ग्रामीण बाजार शहर, एडे में घटनास्थल की तस्वीरें आई हैं, जिनमें पुलिस और अग्निशमन कर्मी एक घेराबंदी वाले क्षेत्र में सड़कों पर दिख रहे हैं। नगरपालिका ने बताया कि एडे के केंद्रीय हिस्से की सभी दुकानें बंद रहेंगी। वहीं इस बीच मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने निवासियों से शहर के केंद्र से दूर रहने का आह्वान किया है और ट्रेन यातायात को डायवर्ट किया जा रहा है। रेलवे ने एक बयान में कहा कि एडे की ओर जाने वाली और वहां से आने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited