Seif Al-Adel: अलकायदा को मिला आतंक का नया आका, सैफ अल-अदेल ने ली जवाहिरी की जगह, ईरान से कर रहा ऑपरेट

संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, अल कायदा के नए मुखिया अल-अदेल के सिर पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम है और वह अब आतंकी समूह का निर्विरोध नेता है।

आतंकी संगठन की कमान सैफ अल-अदेल को मिली

दुनिया भर में आतंक फैलाने वाले अलकायदा को नया मुखिया मिल गया है। अल जवाहिरी के मारे जाने के बाद अब इस आतंकी संगठन की कमान सैफ अल-अदेल को मिली है। अदेल मिस्र के विशेष सुरक्षा बल में अधिकारी रह चुका है और फिलहाल ईरान से ऑपरेट कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, अल कायदा के नए मुखिया अल-अदेल के सिर पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम है और वह अब आतंकी समूह का निर्विरोध नेता है।

अमेरिकी मिसाइल हमले में मारा गया था जवाहिरी

अल कायदा ने अब तक औपचारिक रूप से अयमान अल-जवाहिरी के उत्तराधिकारी का नाम नहीं लिया है, जो पिछले साल काबुल में अमेरिकी मिसाइल हमले में मारा गया था। जवाहिरी का मारा जाना 2011 में इसके संस्थापक ओसामा बिन लादेन को ढेर किए जाने के बाद से संगठन के लिए एक बड़ा झटका था। हालांकि एक अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने जनवरी में कहा था कि जवाहिरी का उत्तराधिकार अस्पष्ट है।

End Of Feed