ब्रिटेन में लोगों को तेजी से बीमार बना रहा कोरोना का नया वैरिएंट 'एरिस', एक्शन में WHP

Eris Variant : रिपोर्टों में यूके हेल्थ सेक्युरिटी एजेंसी (UKHSA) के हवाले से कहा गया है कि अंतरराष्ट्रयी स्तर खासकर एशिया में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद देश में जांच तेज हुई। इस दौरान तीन जुलाई 2023 को पहली बार EG.5.1 की पहचान हुई।

ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा है एरिस वायरस।

Eris Variant : कोरोना एक बार फिर सिर उठाते दिख रहा है। दरअसल, ब्रिटेन में कोविड का नया वैरिएंट मिला है जो कि लोगों को तेजी से बीमार बना रहा है। इसकी संक्रामकता को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आगाह किया है। कोरोना के इस नए वैरिएंट का नाम EG.5.1 है। इसे 'एरिस' नाम से भी बुलाया जा रहा है। यह वैरिएंट तेजी से फैलने वाले ओमिक्रान फैमिली से है। ब्रिटेन में पिछले महीने इसके बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की।

रिपोर्टों में यूके हेल्थ सेक्युरिटी एजेंसी (UKHSA) के हवाले से कहा गया है कि अंतरराष्ट्रयी स्तर खासकर एशिया में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद देश में जांच तेज हुई। इस दौरान तीन जुलाई 2023 को पहली बार EG.5.1 की पहचान हुई। स्वास्थ्य एजेंसी का कहना है कि देश में कोविड संक्रमण के मिलने वाले सात नए केस में एक केस 'एरिस' का मिल रहा है।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed