आयोवा पोल में कमला हैरिस से पिछड़े ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति ने सर्वेक्षण को बताया फर्जी
पेंसिल्वेनिया के प्रमुख रैली में ट्रंप ने कहा कि शनिवार को जारी सर्वेक्षण फर्जी था। इस पोल के मुताबिक, महिलाओं और स्वतंत्र मतदाताओं के समर्थन को देखते हुए हैरिस दौड़ में आगे चल रही हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव
Trump Vs Harris: आयोवा में संभावित मतदाताओं के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 47 प्रतिशत से 44 प्रतिशत तक आगे चल रही हैं, व्हाइट हाउस के लिए होने वाले चुनाव से दो दिन पहले एक नए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। हालांकि, ट्रंप ने सर्वेक्षण को फर्जी बताकर खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, मेरे दुश्मनों में से एक ने एक सर्वेक्षण कराया है, मैं 3 वोटों से पिछड़ गया हूं। (आयोवा सीनेटर) जोनी अर्न्स्ट ने मुझे फोन किया, सभी ने मुझे बुलाया, उन्होंने कहा कि आप आयोवा में अच्छा कर रहे हैं। किसान मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं।
ट्रंप बोले, सर्वेक्षण फर्जी
पेंसिल्वेनिया के प्रमुख रैली में ट्रंप ने कहा कि शनिवार को जारी सर्वेक्षण फर्जी था। मैं आयोवा में पीछे नहीं हूं। डेस मोइनेस रजिस्टर अखबार का सर्वेक्षण तब आया जब ट्रंप और हैरिस दोनों ने 5 नवंबर के राष्ट्रीय चुनाव दिवस से पहले अपनी समापन टिप्पणियां देने के लिए यहां का दौरा किया। पोल के मुताबिक, महिलाओं और स्वतंत्र मतदाताओं के समर्थन को देखते हुए हैरिस दौड़ में आगे चल रही हैं।
पूरे अमेरिका में अर्ली और मेल-इन वोटिंग पर नज़र रखने वाली फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की इलेक्शन लैब के अनुसार, रविवार तक 75 मिलियन से अधिक अमेरिकी पहले ही अपना वोट डाल चुके हैं। डेस मोइनेस रजिस्टर ने कहा कि 808 संभावित आयोवा मतदाताओं का सर्वेक्षण 28 से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था, जिसमें वे लोग भी शामिल हैं जो पहले ही मतदान कर चुके हैं और जो कहते हैं कि वे निश्चित रूप से मतदान करने की योजना बना रहे हैं।
त्रुटि की संभावना प्लस या माइनस 3.4 प्रतिशत
इसमें कहा गया है कि इसमें त्रुटि की संभावना प्लस या माइनस 3.4 प्रतिशत अंक है। सितंबर में इसी मीडिया आउटलेट के एक सर्वेक्षण में ट्रंप को हैरिस से चार अंकों से आगे दिखाया गया था। जून में जब राष्ट्रपति जो बाइडन दौड़ में थे, ट्रंप डेमोक्रेटिक उनसे 18 अंक आगे थे। एनबीसी न्यूज के एक अलग सर्वेक्षण में हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर पाई गई। इससे पता चला कि हैरिस को आमने-सामने के मुकाबले में पंजीकृत मतदाताओं में से 49 प्रतिशत का समर्थन मिल रहा है, जबकि ट्रंप को समान रूप से 49 प्रतिशत का समर्थन मिल रहा है।
एनबीसी न्यूज के अनुसार, केवल 2 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि वे विकल्प के बारे में अनिश्चित हैं। इस बीच, ट्रंप और हैरिस ने समर्थन जुटाने के लिए विभिन्न जगहों की यात्रा जारी रखी। अपने अभियान में हैरिस चुनाव को देश की मौलिक स्वतंत्रता की रक्षा, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और महिलाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करने वाले चुनाव के रूप में पेश कर रही हैं। वहीं, अपनी ओर से ट्रंप अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण और अमेरिका को अवैध प्रवासन से छुटकारा दिलाने का वादा करते रहे हैं।
रविवार को ट्रंप पेंसिल्वेनिया, नॉर्थ कैरोलिना और जॉर्जिया में रैलियां कर रहे हैं। हैरिस मिशिगन में विभिन्न स्थानों पर सभाओं को संबोधित कर रही हैं। हैरिस का सोमवार को पेंसिल्वेनिया में दो रैलियों को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। रविवार को उन्होंने डेट्रॉयट में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने अपना मतपत्र मेल के जरिए भर दिया है। उन्होंने कहा, मेरा मतपत्र कैलिफोर्निया जा रहा है और मुझे सिस्टम पर भरोसा है कि यह वहां पहुंचेगा। ट्रंप मेल वोटिंग सिस्टम को निशाना बनाते रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
33 इजरायलियों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों को करना होगा रिहा, गाजा समझौते के बाद आजाद होने जा रहे हैं इजराइली कैदी
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited