अमेरिका के न्यूजर्सी में मस्जिद के बाहर इमाम की हत्या, हमलावर फरार: अधिकारी
एसेक्स काउंटी अभियोजक टेड स्टीफंस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इमाम हसन शरीफ सुबह लगभग छह बजे जब अपनी कार में थे तभी उन पर हमला किया गया और एक से अधिक गोली मारी गई। उन्होंने बताया कि शरीफ को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोपहर में उनकी मौत हो गई।

अमेरिका में इमाम की हत्या।
नेवार्क (अमेरिका) : अमेरिका के न्यूजर्सी में बुधवार को मस्जिद के बाहर एक इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलवारों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों का कहना है कि इमाम की हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि इस बारे में अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं कि गोलीबारी की ये घटना मुस्लिम-विरोधी विचारधारा से प्रेरित होकर अंजाम दी गई थी। मामले में जांच जारी है और हमलावर की तलाश की जा रही है।
कार में थे तभी हमला हुआ
एसेक्स काउंटी अभियोजक टेड स्टीफंस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इमाम हसन शरीफ सुबह लगभग छह बजे जब अपनी कार में थे तभी उन पर हमला किया गया और एक से अधिक गोली मारी गई। उन्होंने बताया कि शरीफ को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोपहर में उनकी मौत हो गई।
स्थानीय मस्जिद में स्थानीय इमाम थे
अटॉर्नी जनरल मैट प्लैटकिन ने कहा, ‘मैं जनता हूं कि इस हत्या की खबर से इस समय न्यूजर्सी में कई लोग अत्यधिक भय या चिंता में हैं।’ नेवार्क के जन सुरक्षा निदेशक फ्रिट्ज फ्रैगे ने बताया कि शरीफ पांच साल तक स्थानीय मस्जिद में स्थानीय इमाम रहे थे। उन्होंने इमाम को अंतरधार्मिक समुदाय के एक नेता के रूप में याद किया, जिन्होंने न्यूजर्सी में सुरक्षित माहौल स्थापित करने के लिए काफी काम किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

भारत की 'कूटनीतिक' पहुंच से पाकिस्तान के उड़े होश! वैश्विक मंच पर भेजेगा अपना 'शांति' प्रतिनिधिमंडल

200 लोगों को लेकर जा रहा मैक्सिकन नेवी का जहाज न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया, चौंकाने वाले Video आया सामने

USA: फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर हुआ संदिग्ध आतंकी हमला, विस्फोट में 1 शख्स मौत कई अन्य घायल; FBI कर रही मामले की जांच

Russia Ukraine War: शांति वार्ता के कुछ घंटों बाद यूक्रेन में ड्रोन हमला, कीव का दावा- 9 की मौत

अमेरिका के मध्य पश्चिम में भीषण तूफान का कहर, 21 लोगों की मौत; कई इमारतें क्षतिग्रस्त, बिजली ठप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited