Video: गाजा में इजराइली ऑपरेशन नार्थ गाजा में हमास के कई ठिकाने हुए तबाह, नया वीडियो आया सामने
israel hamas war video: गाजा में इजराइली ऑपरेशन जारी है, इस युद्ध को लेकर तमाम वीडियो और खबरें सामने आ रही हैं, एक नया वीडियो अब सामने आया है।
इजराइल का गाजा में हमला जारी है, इसे लेकर रोज ही नए वीडियो सामने आ रहे हैं
इजराइल का गाजा में हमला (israel hamas war) जारी है, इसे लेकर रोज ही नए वीडियो सामने आ रहे हैं वहीं हमले से जुड़े तमाम समाचार भी सामने आ रहे हैं, इसी क्रम में गाजा में इजराइली ऑपरेशन का नया वीडियो आया सामने जिसमें दिख रहा है कि नार्थ गाजा में हमास के कई ठिकाने तबाह हुए हैं, वहीं इसे लेकर अरब देशों में भी सुगबुगाहट भी हो रही है।
वहीं हमास के साथ जारी जंग के बीच लेबनान-इजरायल बॉर्डर पर ईरान समर्थित ग्रुप हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच संघर्ष तेज होता जा रहा है., इसी बीच हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह ने अपने ताजा बयान में कहा कि समूह इजराइल के खिलाफ हमलों में नए हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है।
गौर है कि 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से इजरायल पर हमास के हमले के बाद से, लेबनान की दक्षिणी सीमा पर मुख्य रूप से इजरायल और फिलिस्तीनी समूह के सहयोगी हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष तेज हो गया है, जिससे व्यापक संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है।
'फौदा' के मशहूर टेलीविजन निर्माता मातन मीर की मौत
इजराइल और चरमपंथी समूह हमास के बीच जारी संघर्ष में नेटफ्लिक्स ड्रामा 'फौदा' के मशहूर टेलीविजन निर्माता मातन मीर की गाजा के बेत हनौन इलाके में एक मस्जिद के करीब सुरंग में हुए विस्फोट में मौत हो गई। गोलन हाइट्स के ओडेम के रहने वाले मीर की शुक्रवार को मौत हो गई। उन्हें पुरस्कार जीत चुके इजराइली टेलीविजन शो 'फौदा' में उनके काम के लिए जाना जाता था, जिसका तीसरा सीजन गाजा पट्टी पर आधारित था।
इजराइली सीरीज के अधिकृत सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जारी पोस्ट में कहा गया,'हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे 'फौदा' परिवार के सदस्यों में से एक, मातन मीर गाजा में कार्रवाई के दौरान मारे गए। इस दुखद क्षति से कलाकार और निर्माण टीम के सदस्य दुखी हैं। हम मातन के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
हमास के पास अभी भी हैं 100 बंधक, क्या युद्धविराम वार्ता से निकलेगा रिहाई का रास्ता? इजरायली मंत्री ने कही यह बात
'अमेरिका के लिए महान दिन', डोनाल्ड ट्रंप ने FBI डायरेक्टर के इस्तीफे का किया स्वागत
तालिबान को मान्यता देने की कार्रवाई शुरू, मॉस्को ने आतंकवादी सूची से हटाया, अफगानिस्तान ने फैसले का किया स्वागत
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited