India से पहले 2023 ने यहां दे दी दस्तक, दुल्हन जैसे सजे शहर में दिवाली जैसा जश्न, पर सबसे पहले कहां मना Happy New Year
New Year 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया में भी नए साल के स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई है। ऑस्ट्रेलिया में जहां 2023 की पूर्व संध्या पर जोरदार आतिशबाजी हुई, वहीं इंडोनिशिया में खास पारपंरिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
न्यूजीलैंड के सेंट्रल ऑकलैंड में स्काई टावर पर नए साल के जश्न के दौरान होती आतिशबाजी। (फोटोः एपी)
31 दिसंबर को भारत के समय के हिसाब से दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सामोआ, टोंगा और किरिबाती में नए साल ने दस्तक दी। फिर न्यूजीलैंड में लगभग शाम साढ़े चार बजे (हिंदुस्तान के समयानुसार) नए साल का जश्न मना, जिसके बाद रूस के एक छोटे इलाके और कुछ अन्य जगहों पर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया गया।
देखें, न्यूजीलैंड में लोगों ने किस कदर नए साल का जश्न मनायाः
न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न मनाः
इंडोनेशिया के बाली में शनिवार (31 दिसंबर, 2022) को साल 2022 के आखिरी दिन विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस बीच, वर्ष 2023 के स्वागत के लिए कार्यक्रम भी हुआ। इस बीच, सांस्कृतिक परेड के दौरान महिलाएं में डांस किया।
इंडोनेशिया के जकार्ता में नए साल की पूर्व संध्या पर मुख्य बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के पास इमारतों को खूबसूरत लाइट्स से सजाया गया। इस बीच, वहां किसी प्रकार की अनहोनी या अप्रिय घटना न घटे, लिहाजा पुलिस को भी ऐहतियाती तौर पर तैनात किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया में भी 2022 के आखिरी दिन लोगों में उत्साह देखते बना। 31 दिसंबर की शाम को सिडनी शहर में नए साल के आगाज से पहले जमकर आतिशबाजी हुई। सिडनी हार्बर ब्रिज के आसपास खूब पटाखे फोड़े गए और जश्न मनाया गया।
म्यांमार में 2022 की आखिरी शाम को लोगों ने अलविदा कह दिया। लोग नए साल से ढेर सारी उम्मीदें लगाए हैं कि 2023 उनके लिए ढेर सारी खुशियां और सौगात लेकर आएगा। म्यांमार के पश्चिमी रखाइन स्टेट में नगपाली बीच के पास सूर्यास्त के वक्त समुद्र किनारे खड़ी दो नाव के साथ यह खूबसूरत तस्वीर ऑन्ग शाइन ओ ने अपने कैमरे में कैद कर ली।
वैसे, प्रशांत द्वीप के कुछ ऐसे मुल्क हैं जहां पर सबसे पहले नए साल का स्वागत किया जाता है। इनमें सामोआ, टोंगा और किरिबाती शामिल हैं। फिर जाकर दुनिया में बाकी जगह नया साल दस्तक देता है। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड में लगभग वहां से लगभग एक घंटे बाद नए साल का आगाज होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited