भारतीय मूल की निक्की हैली ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का किया ऐलान, 5 प्वाइंट्स में पूरी जानकारी
US Presidential election 2024: रिपबल्किन नेता डोनाल्ड ट्रंप पहले ही चुनाव लड़ने के संकेत दे चुके हैं। निक्की हेली के ऐलान के बाद रिपब्लिकन पार्टी में ही लड़ाई दिलचस्प होगी।
निक्की हेली, भारतीय मूल की रिपब्लिकन नेता
US Presidential election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए 2024 में चुनाव होना है। चुनावी समर के लिए अब तैयारी भी शुरू हो चुकी है। इन सबके भारतीय मूल की निक्की हेली(nikki haley) ने ऐलान किया है कि वो 2024 में राष्ट्रपति चुनाव में ताल ठोकेंगी। इससे पहले उन्हें रिपब्लिकन पार्टी के ही कुछ खास चेहरों का सामना करना होगा। रिपब्लिकन नेता और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump)अपनी उम्मीदवारी का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। यहां हम निक्की हेली के बारे में पांच बिंदुओं के जरिए बताएंगे कि वो कौन हैं।
कौन हैं निक्की हेली
- निक्की हेली खुद को एक चेंजमेकर के रूप में स्थापित कर रही हैं, जो एक पार्टी और देश को फिर से मजबूत कर सकती हैं, उनका कहना है कि हाल के वर्षों में अपना रास्ता खो दिया है
- पहले उन्होंने कहा था कि वो यदि ट्रंप दोबारा चुनावी मैदान में आते हैं तो वो चुनौती नहीं देंगी। लेकिन अपने रुख को बदलने से पहले तर्क दिया कि अमेरिका को एक अलग रास्ते की ओर देखने की जरूरत है।
- राष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रवेश करने से पहले उन्हें रिपब्लिकन पार्टी के प्राथमिक चुनाव में जीत हासिल करनी होगी जो अगले साल जनवरी में शुरू होगी। राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर, 2024 को होने वाला है।
- 51 वर्षीय दक्षिण कैरोलिना के दो बार के गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के पूर्व राजदूत थे।
- 39 साल की उम्र में हेली अमेरिका में सबसे कम उम्र की गवर्नर थीं, जब उन्होंने जनवरी 2011 में कार्यभार संभाला और दक्षिण कैरोलिना की पहली महिला गवर्नर के रूप में इतिहास रचा।
डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती
वह पूर्व बॉस डोनाल्ड ट्रम्प को चुनौती देने वाली पहली रिपब्लिकन बनीं, जिन्होंने नवंबर में अपनी बोली शुरू की थी। मैं निक्की हेली हूं और मैं राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ रही हूं। यह नई पीढ़ी के नेतृत्व का समय है, राजकोषीय जिम्मेदारी को फिर से खोजने, हमारी सीमा को सुरक्षित करने और हमारे देश, हमारे गौरव और हमारे उद्देश्य को मजबूत करने के लिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited