Nimisha Priya Case: यमन में मौत की सजा काट रही केरल की नर्स निमिषा प्रिया के पास क्या विकल्प हैं?

Nimisha Priya Case Update Yemen: केरल के पलक्कड़ की रहने वाली निमिषा प्रिया को जुलाई 2017 में यमन के व्यक्ति तलाल अब्दो मेहदी की हत्या के लिए जेल में डाला गया था।

केरल की नर्स निमिषा प्रिया के पास क्या विकल्प हैं?

Nimisha Priya Case Update: विदेश मंत्रालय (MEA) ने मंगलवार को कहा कि वह यमन में मौत की सज़ा सुनाई गई केरल की नर्स निमिषा प्रिया की रिहाई के लिए 'हर संभव मदद' करेगा। सोमवार को यमन के राष्ट्रपति रशद अल-अलीमी ने 2017 में कथित तौर पर एक यमन के व्यक्ति तलाल अब्दो मेहदी की हत्या के लिए उसकी मौत की सजा की पुष्टि की।

निमिषा प्रिया को देश से भागने की कोशिश करते समय गिरफ़्तार किया गया था और 2020 में उसे मौत की सज़ा सुनाई गई थी। नवंबर 2023 में यमन की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने उसकी अपील को खारिज कर दिया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हमें यमन में सुश्री निमिषा प्रिया की सज़ा के बारे में पता है।' उन्होंने कहा, 'हम समझते हैं कि प्रिया का परिवार प्रासंगिक विकल्पों पर विचार कर रहा है और सरकार इस मामले में हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।'

End Of Feed