न बिजली, न खाना, न तेल.. इजराइल ने गाजा को पूरी तरह से घेरा, उधर हमास और हिजबुल्लाह ने भी बोला हमला

हमास के आतंकवादियों ने भी इजराइल पर रॉकेट दागना जारी रखा है, जिससे यरूशलम से लेकर तेल अवीव तक हवाई हमलों के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन बज रहे हैं।

इजराइल ने गाजा की पूर्ण घेराबंदी की

सालों बाद इजराइल और हमास के बीच जबरदस्त लड़ाई छिड़ी हुई है। इजराइल जहां गाजा को पूरी तरह से घेरकर बमबारी कर रहा है, वहीं दूसरी ओर हमास और लेबनान साइड से हिजबुल्लाह भी इजराइल पर हमला बोल रखा है। मतलब तबाही दोनों ओर से मची है। सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं और इजराइल पिछले कई सालों में सबसे भीषण हमला झेल रहा है।

पूर्ण घेराबंदी का ऐलान

इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को गाजा पट्टी की पूर्ण घेराबंदी का आदेश देते हुए कहा कि अधिकारी बिजली आपूर्ति ठप कर दें और वहां भोजन व ईंधन नहीं पहुंचने दें। इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा- "मैंने एक आदेश दिया है कि गाजा की पूर्ण घेराबंदी की जाए। वहां बिजली आपूर्ति ठप की जाए और भोजन या ईंधन नहीं पहुंचने दिया जाए। हम बर्बर आतंकियों से लड़ रहे हैं और उचित जवाबी कार्रवाई करेंगे।"

End Of Feed