Chinmay Das : एक पुजारी से 'डरा' बांग्लादेश, चिन्मय दास को वकील तक नहीं दे पाया, लटकाई जमानत, अब 2 जनवरी को सुनवाई
Chinmay Das : चिन्मय दास की जमानत अर्जी पर सुनवाई का मामला करीब एक महीने तक लटक गया है। रिपोर्टों की मानें तो बांग्लादेश ने चिन्मय के सभी वकीलों के रास्ते रोक दिए। चिन्मय दास को पिछले हफ्ते कथित तौर पर बांग्लादेशी हिंदुओं पर बढ़ते हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते समय देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
राजद्रोह के आरोप में चिन्मय दास को गिरफ्तार किया गया है।
Chinmay Das : बांग्लादेश में गिरफ्तार इस्कॉन के पुजारी चिन्मय दास की जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी लेकिन उनकी ओर से कोई वकील पेश न होने की वजह से कोर्ट ने सुनवाई दो जनवरी तक के लिए टाल दी। चिन्मय दास की जमानत अर्जी पर सुनवाई का मामला करीब एक महीने तक लटक गया है। रिपोर्टों की मानें तो बांग्लादेश ने चिन्मय के सभी वकीलों के रास्ते रोक दिए। चिन्मय दास को पिछले हफ्ते कथित तौर पर बांग्लादेशी हिंदुओं पर बढ़ते हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते समय देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
चिन्मय दास के वकील पर जानलेवा हमला
बांग्लादेश में यह कोशिश की जा रही है कि चिन्मय दास को वकील न मिले। यही नहीं हिंदू पुजारी के मामले की पैरवी कर रहे वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला हुआ है। वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी है। इस्कॉन प्रवक्ता ने कहा कि रॉय की गलती केवल इतनी थी कि उन्होंने चिन्मय प्रभु का कानूनी बचाव किया। उन्होंने दावा किया कि इस्लामिक कट्टपंथियों ने रॉय के घर में घुसकर हमला किया।
हसीना का दावा-मो. युनूस की सुनियोजित योजना से हुए हमले
इस बीच, बांग्लादेश में हिंदुओं एवं अल्पसंख्यकों पर हमले के लिए पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस पर सवाल उठाए हैं। बांग्लादेश में मंदिरों, गिरजाघरों और इस्कॉन पर हमलों का जिक्र करते हुए हसीना ने दावा किया कि यूनुस ने एक सुनियोजित योजना के तहत सामूहिक हत्याएं कराई हैं। हसीना का यह बयान हिंदू साधु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में फैली अशांति के बीच आया है। शेख हसीना को इस साल अगस्त में भारी विरोध प्रदर्शन के बाद पीएम पद और बांग्लादेश छोड़ना पड़ा था और फिलहाल वह भारत में रह रही हैं।
यह भी पढ़ें- 'एक पुजारी की सुरक्षा नहीं कर सकते तो काहे की मजबूत सरकार', बांग्लादेश में चिन्मय दास की गिफ्तारी पर बोले अखिलेश
यूएन हस्तक्षेप करे-विहिप
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित हमलों के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया और अत्याचारों को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने की मांग की। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग करते हुए नारेबाजी की। विहिप ने कहा कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुका तो देश दो हिस्सों में बंट सकता है। विहिप की दिल्ली इकाई के प्रमुख कपिल खन्ना ने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने दावा किया कि हिंदुओं में गुस्सा है और वे अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए यहां आए हैं। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और लाखों हिंदू विस्थापित हो गए हैं। हमारी बहनों और बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited