Chinmay Das : एक पुजारी से 'डरा' बांग्लादेश, चिन्मय दास को वकील तक नहीं दे पाया, लटकाई जमानत, अब 2 जनवरी को सुनवाई

Chinmay Das : चिन्मय दास की जमानत अर्जी पर सुनवाई का मामला करीब एक महीने तक लटक गया है। रिपोर्टों की मानें तो बांग्लादेश ने चिन्मय के सभी वकीलों के रास्ते रोक दिए। चिन्मय दास को पिछले हफ्ते कथित तौर पर बांग्लादेशी हिंदुओं पर बढ़ते हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते समय देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

राजद्रोह के आरोप में चिन्मय दास को गिरफ्तार किया गया है।

Chinmay Das : बांग्लादेश में गिरफ्तार इस्कॉन के पुजारी चिन्मय दास की जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी लेकिन उनकी ओर से कोई वकील पेश न होने की वजह से कोर्ट ने सुनवाई दो जनवरी तक के लिए टाल दी। चिन्मय दास की जमानत अर्जी पर सुनवाई का मामला करीब एक महीने तक लटक गया है। रिपोर्टों की मानें तो बांग्लादेश ने चिन्मय के सभी वकीलों के रास्ते रोक दिए। चिन्मय दास को पिछले हफ्ते कथित तौर पर बांग्लादेशी हिंदुओं पर बढ़ते हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते समय देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

चिन्मय दास के वकील पर जानलेवा हमला

बांग्लादेश में यह कोशिश की जा रही है कि चिन्मय दास को वकील न मिले। यही नहीं हिंदू पुजारी के मामले की पैरवी कर रहे वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला हुआ है। वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी है। इस्कॉन प्रवक्ता ने कहा कि रॉय की गलती केवल इतनी थी कि उन्होंने चिन्मय प्रभु का कानूनी बचाव किया। उन्होंने दावा किया कि इस्लामिक कट्टपंथियों ने रॉय के घर में घुसकर हमला किया।

हसीना का दावा-मो. युनूस की सुनियोजित योजना से हुए हमले

इस बीच, बांग्लादेश में हिंदुओं एवं अल्पसंख्यकों पर हमले के लिए पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस पर सवाल उठाए हैं। बांग्लादेश में मंदिरों, गिरजाघरों और इस्कॉन पर हमलों का जिक्र करते हुए हसीना ने दावा किया कि यूनुस ने एक सुनियोजित योजना के तहत सामूहिक हत्याएं कराई हैं। हसीना का यह बयान हिंदू साधु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में फैली अशांति के बीच आया है। शेख हसीना को इस साल अगस्त में भारी विरोध प्रदर्शन के बाद पीएम पद और बांग्लादेश छोड़ना पड़ा था और फिलहाल वह भारत में रह रही हैं।

End Of Feed