मुसलमानों को कोई रोक नहीं पाएगा- इजराइल को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी की चेतावनी, जारी है हमास से जंग

इजराइल ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के इलाकों में बमबारी की, जहां इसने फलस्तीनियों को अपने संभावित जमीनी हमले से पहले क्षेत्र खाली करने को कहा था। हमले में कई लोग मारे गए हैं। इजराइल ने कहा कि हमला हमास चरमपंथियों को लक्षित था, जिसका इस क्षेत्र पर शासन है।

iran warns israel

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी इजराइल को दी धमकी

इजराइल हमास के बीच जारी जंग पर अब ईरान ने इजराइल को बड़ी धमकी दे दी है। ईरान पर पहले से ही हमास को सपोर्ट करने का आरोप लगता रहा है, हमास के रॉकेट हमलों पर ईरान पहले भी खुशी जताता रहा है, अब जो ईरान ने कहा है वो काफी बड़ा बयान है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगर इजराइल ने गाजा पर बमबारी जारी रखी तो दुनियाभर के मुसलमानों और 'प्रतिरोधक ताकतों' को कोई रोक नहीं पाएगा।

ये भी पढ़ें- Israel Hamas War: हमास के रॉकेट हमले में मारे गए फ्रांस के 21 नागरिक, 11 हैं लापता

क्या बोले अयातुल्ला अली खामेनी

डेली मेल ने ईरानी राज्य टीवी का हवाला देते हुए कहा- "अगर ज़ायोनी (इज़राइली) शासन के अपराध जारी रहे, तो मुस्लिम और प्रतिरोध बल अधीर हो जाएंगे और उन्हें कोई नहीं रोक सकता। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ज़ायोनी शासन कुछ भी करे, वह अपनी निंदनीय विफलता की भरपाई नहीं कर सकता।"

इजराइली अधिकारियों पर मुकदमें की मांग

खामेनी ने मंगलवार को कहा कि गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ किए गए अपराधों के लिए इजराइली अधिकारियों पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। ईरान ने घेराबंदी की निंदा करते हुए बयानबाजी तेज कर दी है - और सुझाव दिया है कि चौतरफा हमले का जवाब दूसरे मोर्चों पर दिया जाएगा।

इजराइल का पलटवार जारी

इजराइल ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के इलाकों में बमबारी की, जहां इसने फलस्तीनियों को अपने संभावित जमीनी हमले से पहले क्षेत्र खाली करने को कहा था। हमले में कई लोग मारे गए हैं। इजराइल ने कहा कि हमला हमास चरमपंथियों को लक्षित था, जिसका इस क्षेत्र पर शासन है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गाजा के दक्षिणी शहर राफा और खान यूनिस में हवाई हमलों में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया। हमास के एक शीर्ष अधिकारी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बसमी नईम ने बताया कि राफा में 27 तथा खान यूनिस में 30 लोग मारे गये हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited