Pakistan: क्या इमरान खान जेल से रिहा होकर घर में रहेंगे नजरबंद? रक्षा मंत्री ने एक-एक कर दी सारी जानकारी

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की क्या रिहाई होने वाली है? ऐसा इसलिए पूछा जा रहा है, क्योंकि इमरान की बहन अलीमा खान ने दावा किया था कि उनके भाई को अदियाला जेल से बानीगाला स्थित उनके आवास पर स्थानांतरित करने की पेशकश की गई थी। इस पर रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान सामने आया है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)

Imran Khan News: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मीडिया में आई उन खबरों को शनिवार को सिरे से खारिज किया कि सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल से बानीगाला स्थित उनके आवास पर स्थानांतरित करने या उन्हें घर में नजरबंद करने की कोई पेशकश की थी।

इस्लामाबाद से लगभग 240 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित सियालकोट में एक कार्यक्रम में आसिफ ने कहा, ''ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है, न ही उनकी रिहाई के लिए कोई दबाव है।''

क्या जेल से बाहर आएंगे इमरान?

रक्षा मंत्री का यह बयान इमरान की बहन अलीमा खान के इस दावे के मद्देनजर आया है कि उनके भाई और पाकिस्तान तहरीक-ए-पाकिस्तान (PTI) के संस्थापक को अदियाला जेल से बानीगाला स्थित उनके आवास पर स्थानांतरित करने की पेशकश की गई थी।

End Of Feed