ईद से पहले गाजा में इजरायल की भारी बमबारी, हमास के ठिकानों को बनाया निशाना

Israel attacks Hamas: इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने बुधवार को कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने गाजा में हमास के ठिकानों, रॉकेट लॉन्चर्स, सुरंग और इमारतों को निशाना बनाते हुए उन पर बम गिराए। मध्य गाजा में भी इजरायली सेना की कार्रवाई जारी रही।

गाजा में इजरायल के हवाई हमले।

Israel attacks Hamas: अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव को नजरंदाज करते हुए इजरायल की गाजा में हमास के ठिकानों पर बमबारी जारी है। दुनिया उम्मीद कर रही थी कि ईद के मौके पर इजरायल के हमलों में कमी आएगी लेकिन उसकी ओर से कोई राहत नहीं दी जा रही है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने बुधवार को कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने गाजा में हमास के ठिकानों, रॉकेट लॉन्चर्स, सुरंग और इमारतों को निशाना बनाते हुए उन पर बम गिराए। मध्य गाजा में भी इजरायली सेना की कार्रवाई जारी रही। इस कार्रवाई में कई आतंकवादी मारे गए।

गत 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया

गत सात अक्टूबर को हमास ने जमीन, हवा और समुद्र के जरिए इजरायल में भीषण हमला किया। इस हमले में इजरायल के कम से कम 1200 लोगों की मौत हुई। यही नहीं, हमास ने विदेशी नागरिकों सहित करीब 240 लोगों को बंधक बनाया। हमास ने बंधकों में से कुछ को छोड़ा जबकि उसके पास अभी भी 134 बंधक हैं। इजरायल ने हाल ही में कहा कि 31 बंधकों की मौत हो चुकी है। इस हमले के बाद इजरायल ने गाजा पर हमले करने शुरू किए।
End Of Feed