बाज नहीं आ रहा है उत्तर कोरिया, फिर दागी Ballistic Missile, अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने की निंदा

उत्तर कोरिया ने अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने एक बाद फिर पूर्वी सागर की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic missile) दागी। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण की बार-बार निंदा की है। दोनों देशों ने संयुक्त सैन्य अभ्यास भी किया था।

Ballistic missile

अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

सियोल : उत्तर कोरिया ने बुधवार को पूर्वी सागर की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic missile) दागी। दक्षिण कोरिया की सेना ने इसकी जानकारी दी। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि अधिक डिटेल बताए बिना प्योंगयांग ने लेटेस्ट बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की। जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है। जापान के पीएमओ ने कहा कि उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। आगे और अपडेट आने वाले हैं। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि लेटेस्ट बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण उत्तर कोरिया (North Korea) द्वारा एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) और दो संदिग्ध छोटी दूरी की मिसाइलों को 3 नवंबर को पूर्वी सागर की ओर दागने के बाद हुआ है।

ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (JCS) ने कहा कि उसने प्योंगयांग के सुनन इलाके से सुबह करीब 7:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च का पता लगाया। इसने आगे बताया कि दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM) को दक्षिण प्योंगान प्रांत के काचोन से सुबह करीब 8:39 बजे लॉन्च किया गया था।

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, लंबी दूरी की मिसाइल ने करीब 760 किलोमीटर की दूरी तय की। लंबी दूरी की मिसाइल ने मच 15 की तेज से उड़ान भरी और दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों ने करीब 330 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई पर करीब 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (JCS) की टॉप स्पीड से उड़ान भरी।

इसने आगे बताया की कि दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के साथ समन्वय में तत्परता बनाए रखते हुए अपनी निगरानी और सतर्कता को मजबूत किया। प्योंगयांग का मिसाइल प्रक्षेपण 24 से अधिक मिसाइलों को दागने के एक दिन बाद हुआ। जो कथित तौर पर एक दिन में सबसे बड़ा बैराज है। कोरियाई युद्ध के बाद पहली बार मिसाइलों में से एक ने वास्तविक समुद्री अंतर-कोरियाई सीमा से दक्षिण की ओर उड़ान भरी।

जेसीएस ने एक बयान में कहा कि हमारी सेना ने अमेरिका के साथ घनिष्ठ सहयोग में तत्परता बनाए रखते हुए निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण की बार-बार निंदा की है और उन्होंने नवंबर में एक संयुक्त सैन्य अभ्यास भी किया था। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया द्वारा अंतरमहाद्वीपीय रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण की निंदा की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited