कहां जाकर रूकेगी इस तानाशाह की सनक? सात दिनों के अंदर कर डाला चार मिसाइलों का परीक्षण

इन मिसाइलों से सबसे ज्यादा खतरा साउथ कोरिया को है। नॉर्थ कोरिया की मुख्य दुश्मनी साउथ कोरिया से ही हैं। उसके बाद अमेरिका से, क्योंकि अमेरिका ही साउथ कोरिया को सुरक्षा में मदद करता है। इस समय दक्षिण कोरिया में लगभग 28,500 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं, जिनके ऊपर नॉर्थ कोरिया के हमलों को रोकने की जिम्मेदारी है।

सात दिनों में नॉर्थ कोरिया ने किया चार मिसाइल टेस्ट (फोटो- एपी)

मुख्य बातें
  • नॉर्थ कोरिया में है तानाशाह किम जोंग उन का शासन
  • नॉर्थ कोरिया कई हथियारों का कर चुका है सफल परीक्षण
  • कई बार दक्षिण कोरिया और अमेरिका को धमकी दे चुका है नॉर्थ कोरिया

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सनक दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। किम जोंग को हथियारों की सनक ऐसी है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर ही नॉर्थ कोरिया ने चार मिसाइल टेस्ट कर दिए हैं। इसमें कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का भी टेस्ट शामिल है। नॉर्थ कोरिया पहले ही परमाणु हथियार बना चुका है।

उत्तर कोरिया ने शनिवार तड़के दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। जो जापान सागर में जाकर गिरीं। दरअसल इस समय साउथ कोरिया, जापान और अमेरिका के सैनिक युद्धाभ्यास कर रहे हैं। इसे लेकर नॉर्थ कोरिया खफा है। जिसके कारण इस अभ्यास से पहले और बीच में भी नॉर्थ कोरिया लगातार परीक्षण कर रहा है। ये परीक्षण इसलिए भी खतरनाक माना जा रहा है, क्योंकि इस समय अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस साउथ कोरिया के दौरे पर हैं।

दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उसने प्योंगयांग के सुनन क्षेत्र से पूर्वी सागर में दागी गई दो छोटी दूरी की मिसाइलों का पता लगाया है। सियोल के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा- "मिसाइलों ने 30 किमी की ऊंचाई पर लगभग 350 किमी (217 मील) की दूरी तय की है।"

End Of Feed