क्या चाहते हैं Kim Jong-un? North Korea ने फिर छोड़ी मिसाइल, Missile प्रोजेक्ट पर US लगा चुका है प्रतिबंध

वैसे, उत्तर कोरिया ने छह दिसंबर, 2022 को लगातार दूसरे दिन अपने विरोधी दक्षिण कोरिया के पास के जल क्षेत्र में गोले दागे थे। उसने अमेरिका-दक्षिण कोरिया की ओर से एक अंतर्देशीय सीमा क्षेत्र में गोलाबारी का अभ्यास किए जाने के जवाब में यह एक्शन लिया था।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः एपी)

उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट पर एक बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी है। यह मिसाइल रविवार (18 दिसंबर, 2022) सुबह छोड़ी गई। यह जानकारी देश के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ की ओर से दी गई। हालांकि, उन्होंने इसके अलावा और कोई डिटेल नहीं दिए।

वैसे, यह मिसाइल ऐसे समय पर छोड़ी गई, जब तीन दिन पहले उत्तर कोरिया ने कहा था कि उसने एक नया सामरिक हथियार ‘हाई-थ्रस्ट सॉलिड-फ्यूल मोटर’ का टेस्ट कर लिया है। कहा जा रहा है कि यह सामरिक हथियार प्रणाली के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

End Of Feed