क्या चाहते हैं Kim Jong-un? North Korea ने फिर छोड़ी मिसाइल, Missile प्रोजेक्ट पर US लगा चुका है प्रतिबंध
वैसे, उत्तर कोरिया ने छह दिसंबर, 2022 को लगातार दूसरे दिन अपने विरोधी दक्षिण कोरिया के पास के जल क्षेत्र में गोले दागे थे। उसने अमेरिका-दक्षिण कोरिया की ओर से एक अंतर्देशीय सीमा क्षेत्र में गोलाबारी का अभ्यास किए जाने के जवाब में यह एक्शन लिया था।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः एपी)
उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट पर एक बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी है। यह मिसाइल रविवार (18 दिसंबर, 2022) सुबह छोड़ी गई। यह जानकारी देश के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ की ओर से दी गई। हालांकि, उन्होंने इसके अलावा और कोई डिटेल नहीं दिए।
वैसे, यह मिसाइल ऐसे समय पर छोड़ी गई, जब तीन दिन पहले उत्तर कोरिया ने कहा था कि उसने एक नया सामरिक हथियार ‘हाई-थ्रस्ट सॉलिड-फ्यूल मोटर’ का टेस्ट कर लिया है। कहा जा रहा है कि यह सामरिक हथियार प्रणाली के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) की ओर से बताया गया था कि उ.कोरिया के नेता किम जोंग-उन के निरीक्षण में गुरुवार को उत्तर-पश्चिम रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र में इसका सफल टेस्ट हुआ। यह अपनी तरह का पहला परीक्षण था। इसके कई ‘‘रणनीतिक मायने’’ हैं, क्योंकि यह ‘‘एक और नए प्रकार की रणनीतिक हथियार प्रणाली के विकास के लिए एक तकनीकी गारंटी सुनिश्चित करता है।’’
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, उ.कोरिया यूएस के मुख्य भू-भाग पर हमला करने के लिए एक बैलिस्टिक मिसाइल बनाने के मकसद से आगे बढ़ रहा है। हाल-फिलहाल के महीनों में उ.कोरिया ने परमाणु संपन्न बैलिस्टिक मिसाइलों का टेस्ट किया, जिनमें बीते महीने उसकी लंबी दूरी की हवासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) भी है।
दरअसल, अमेरिका इससे पहले उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ दल की केंद्रीय समिति के तीन सदस्यों पर देश के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में शामिल रहने के आरोप में प्रतिबंध लगा चुका है।
अमेरिकी वित्त विभाग की ओर से कहा गया था कि उसने वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के निदेशक और उप निदेशक क्रमश: जॉन इल हो व यू जिन को प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही केंद्रीय समिति के एक अन्य सदस्य किम सू गिल पर भी बैन लगाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited