उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, अमेरिका को दी थी परिणाम भुगतने की चेतावनी
उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर बुधवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। अमेरिका की कथित खुफिया गतिविधियों के विरोध में दो दिन पहले ही चौंकाने वाले परिणाम भुगतने की धमकी दी थी, जिसके बाद यह प्रक्षेपण किया गया।
उत्तर कोरिया ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण (तस्वीर-ANI)
सियोल: उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर बुधवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरियाई सेना के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को पूर्वी सागर की ओर एक अनिर्दिष्ट बैलिस्टिक मिसाइल दागी। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने घोषणा की कि उसने बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण का पता लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉन्च के संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी जासूसी विमान अभियानों के खिलाफ उत्तर कोरिया के आरोपों के कारण उत्पन्न तनाव के बीच प्योंगयांग ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि इससे पहले उत्तर कोरिया ने 15 जून को बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की थी। राज्य मीडिया कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने मंगलवार को बताया कि उत्तर कोरिया ने संयुक्त राज्य अमेरिका पर आठ बार आर्थिक क्षेत्र में अवैध रूप से उड़ान भरने का आरोप लगाया है और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
उत्तर कोरिया ने अपने क्षेत्र के पास अमेरिका की कथित खुफिया गतिविधियों के विरोध में दो दिन पहले ही चौंकाने वाले परिणाम भुगतने की धमकी दी थी, जिसके बाद यह प्रक्षेपण किया गया। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि प्रक्षेपण बुधवार सुबह किया गया। उन्होंने इसकी कोई जानकारी नहीं दी कि मिसाइल ने कितनी दूरी तक उड़ान भरी। जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने उत्तर कोरिया द्वारा संभावित बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण का पता लगाया है। यह प्रक्षेपण ऐसे समय में किया गया है जब उत्तर कोरिया ने इस सप्ताह की शुरुआत में कई बयान जारी कर अमेरिका पर उसके देश की जासूसी करने के लिए उत्तर कोरिया के करीब एक सैन्य विमान उड़ाने का आरोप लगाया गया था।
वहीं अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उत्तर के आरोपों को खारिज किया और उसे शत्रुता बढ़ाने वाले किसी भी कृत्य या बयानबाजी से दूर रहने को कहा। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की बहन किम यो जोंग ने सोमवार रात एक बयान में दावा किया कि अमेरिकी जासूसी विमान ने दिन में आठ बार उत्तर कोरिया के पूर्वी विशेष आर्थिक क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरी। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ने अमेरिकी विमान को खदेड़ने के लिए युद्धक विमानों का इस्तेमाल किया। किम यो जोंग ने कहा कि आने वाले समय में 20-40 किलोमीटर के उस हिस्से में एक चौंकाने वाली घटना घटेगी जिसमें अमेरिकी जासूसी विमान लगातार उत्तर कोरिया के आर्थिक जल क्षेत्र के ऊपर आकाश में घुसपैठ करते हैं। उत्तर कोरिया ने पहले भी अमेरिका की कथित जासूसी गतिविधियों को लेकर इस तरह की कई धमकियां दी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
क्या बम बनाते वक्त हुआ धमाका? बारीकी से हो रही जांच; पाकिस्तानी तालिबान के पुराने गढ़ में दो बच्चों की मौत
टीम बन गई, अब अपने चुनावी वादों पर आगे बढ़ेंगे डोनाल्ड ट्रंप, लोगों से किए हैं ये 7 वादे
डोमिनिका ने किया पीएम मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान देने का ऐलान, कोविड-19 से निपटने में मदद को सराहा
ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में सुप्रीम कोर्ट के पास हुए 2 धमाके, 1 व्यक्ति की मौत, कई घायल
Israeli-Lebanon War: लेबनान पर इज़रायली हवाई हमलों में 78 की मौत, 122 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited