उत्तर कोरिया में लोगों को आदेश, किम जोंग उन की बेटी के नाम पर ना रखें अपनी बेटी का नाम

उत्तर कोरिया में लोगों से कहा गया है कि वो किम जोंग उन की बेटी के नाम पर अपनी बेटी का नाम ना रखें। अगर किसी ने नाम रखा हो तो सात दिन में नाम बदल दें।

किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ(सौजन्य: kcna/dpa)

किम जोंग उन के किस्से-कहानियों, सनकबाजी से कौन परिचित नहीं है। किम जोंग उन बैठे बैठे, खड़े खड़े या सोए सोए कब कौन सा फैसला ले लें सिर्फ उन्हें ही पता होता है। वैसे तो उत्तर कोरिया में आम लोगों को नेताओं के नाम को रखने की इजाजत नहीं होती। लेकिन अब किम जोंग उन ने एक बड़ा फैसला किया है। उत्तर कोरिया में अब कोई भी लड़की उनकी बेटी के नाम को नहीं रख सकती है। बता दें कि किम जोंग उन की 10 साल की बेटी का नाम जू ए है।

किम की बेटी के नाम पर ना रखें बेटियों के नाम

रेडियो फ्री एशिया के मुताबिक उत्तरी प्योंगयांग और दक्षिणी प्योंगयांग की स्थानीय सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है जिन लोगों की लड़कियों का नाम जू ए है वो बर्थ सर्टिफिकेट में अपनी लड़कियों के नाम को बदल दें। हाल ही में जेंगजू शहर में सुरक्षा एजेंसियों ने उन महिलाओं को समन भेजा था जिनकी बेटियों के नाम किंग जोंग उन की बेटी से मिलते हैं। नाम बदलने के लिए प्रशासन ने एक हफ्ते का समय दिया है।

End Of Feed