तानाशाह किम-जोंग-उन की खुली धमकी, हमें उकसाया तो गिरा देंगे परमाणु बम

Kim Jong Un: किम जोंग उन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को खुली धमकी देते हुए कहा है कि अगर उसे उकसाया गया तो वह परमाणु बम गिराने में कोई संकोच नहीं करेंगे। यह धमकी तब सामने आई है जब बीते सोमवार को उत्तर कोरिया ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था।

किम-जोंग-उन

Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम-जोंग-उन ने एक बार फिर खुली धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि दुश्मन ने अगर उन्हें उकसाया तो वह परमाणु बम गिराने से भी नहीं हिचकिचाएंगे। किम-जोंग-उन की यह चेतावनी ऐसे समय पर आई है, जब दुनिया दो बड़े महायुद्ध देख रही है। एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है तो दूसरी तरह इजराइल गाजा में भीषण बमबारी कर रहा है। इस बीच उत्तर कोरियाई नेता की धमकी ने अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के लिए चिंता खड़ी कर दी है।
संबंधित खबरें
केसीएनए समाचार एजेंसी ने कहा कि किम ने यह टिप्पणी तब की जब वह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के हालिया प्रक्षेपण अभ्यास पर सेना के मिसाइल ब्यूरो के तहत सैनिकों से मिले थे। राज्य मीडिया ने गुरुवार को बताया कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कहा कि अगर कोई दुश्मन उसे परमाणु हथियारों से उकसाता है तो प्योंगयांग परमाणु हमला करने से नहीं हिचकिचाएगा।
संबंधित खबरें

जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार

संबंधित खबरें
End Of Feed