जापान का दावा-उत्तर कोरिया ने लॉन्च की संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल, अधिकारियों से डेटा जुटाने को कहा

North Korea News : उत्तर कोरिया का परमाणु मिसाइल कार्यक्रम काफी संदिग्ध है। वह समय-समय पर मिसाइलों का टेस्ट करता रहता है। उसके इस टेस्ट को अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया उकसावे की कार्रवाई मानते हैं। मिसाइल कार्यक्रम चलाने पर उत्तर कोरिया पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लग चुके हैं।

north korea

उत्तर कोरिया ने संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।-प्रतीकात्मक तस्वीर

North Korea News : जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। कार्यालय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी एक बयान में कहा कि 'उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। अभी इस बारे में और अपडेट का इंतजार है।' इस कथित परीक्षण के बाद पीएम फुमियो किशिदा ने अधिकारियों से इस टेस्ट के बारे में पर्याप्त सूचना जुटाने और परीक्षण का विश्लेण करने का आदेश दिया।

बुधवार को मिसाइल दागी गई-अधिकारी

रिपोर्टों के मुातबिक दक्षिण कोरिया ने भी दावा किया कि उत्तर कोरिया ने उत्तर-पूर्वी समुद्री क्षेत्र की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी। दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ’ ने कहा कि बुधवार को मिसाइल दागी गई। हालांकि, उन्होंने इस बारे में अन्य कोई विवरण साझा नहीं किया। यह दावा ऐसे समय में किया गया है, जब उत्तर कोरिया के खिलाफ ताकत दिखाने के लिए अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर कोरियाई प्रायद्वीप में लंबी दूरी के बी1-बी बमवर्षक विमानों के साथ प्रशिक्षण किया।

उत्तर कोरिया जासूसी सैटेलाइट हुआ फेल

इस सप्ताह की शुरुआत में, उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने कहा था कि देश के नेता किम जोंग उन ने सेना से प्रतिद्वंद्वियों की किसी भी योजना का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया था। बता दें कि उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह एक जासूसी सैटेलाइट लॉन्च करने की कोशिश की लेकिन रॉकेट के तीसर चरण में इसमें तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से यह परीक्षण सफल नहीं हो पाया।

उत्तर कोरिया पर लग चुके हैं प्रतिबंध

उत्तर कोरिया का परमाणु मिसाइल कार्यक्रम काफी संदिग्ध है। वह समय-समय पर मिसाइलों का टेस्ट करता रहता है। उसके इस टेस्ट को अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया उकसावे की कार्रवाई मानते हैं। मिसाइल कार्यक्रम चलाने पर उत्तर कोरिया पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लग चुके हैं। जबकि अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया की तिकड़ी को उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोन्ग उन अपने लिए खतरे के रूप में देखते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited