'गरीब' नॉर्थ कोरिया परमाणु मिसाइलों के लिए कहां से लाता है इतना पैसा? अब चोरी पर उतरा तानाशाह

North Korea इस समय कई लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों के निर्माण पर लगा हुआ है। हाल के दिनों में उत्तरी कोरिया ने एक के बाद एक कई मिसाइलों का परीक्षण भी किया है। अब इसे लेकर सवाल उठ रहा है कि जब नॉर्थ कोरिया के पास खाने तक के पैसे नहीं हैं, तो वो मिसाइलों का निर्माण कहां से कर रहा है।

मिसाइल बनाने के लिए कहां से पैसा लाता है नॉर्थ कोरिया

नॉर्थ कोरिया, परमाणु संपन्न देश, लेकिन खाने को अनाज नहीं है। हाल ये है कि लाखों की आबादी को सही से भोजन नहीं मिल पता है। इसके बाद भी इसके तानाशाह शासक की मिसाइलों को लेकर सनक कम नहीं हो रही है। एक के बाद एक परमाणु मिसाइलों का परीक्षण किया जा रहा है, अमेरिका को धमकी दी जा रही है। साउथ कोरिया को नष्ट करने का दावा किया जा रहा है, सवाल ये है कि आखिर कंगाल नॉर्थ कोरिया, इन मिसाइलों के निर्माण के लिए कहां से पैसा ला रहा है?

संबंधित खबरें

चोरी कर रहा तानाशाह

संबंधित खबरें

रिपोर्टों की मानें तो फंड के लिए नॉर्थ कोरिया का तानाशाह चोरी पर निर्भर है। उसने साइबर आर्मी की एक फौज तैयार कर रखी है। जो क्रिप्टो करेंसी की चोरी करता है। फिर इसे डॉलर के हिसाब से बेच दिया जाता है। इसी फंड का उपयोग मिसाइल के निर्माण में किया जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed