रॉकेट लॉन्चर सिस्टम से लेकर बंदूकों तक, रूस को हथियार भेज रहा तानाशाह; अब युद्ध में आएगा नया मोड़!
Russia North Korea Relations: उत्तर कोरिया ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के मध्य रूस को सहयोग देने के वास्ते और तोपें भेजी हैं, साथ ही रूस में मौजूद हजारों उत्तर कोरियाई सैनिकों में से कुछ ने युद्ध में भाग लेना शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह ‘रूसी टेलीग्राम’ और अन्य सोशल मीडिया पोस्ट ने तस्वीरें प्रकाशित कीं, जिनमें उत्तर कोरिया की 170 मिमी स्वचालित तोप ‘‘कोकसन’’ को रूस के अंदर रेल के जरिये ले जाते दिखाया गया था।



उत्तर कोरिया
Russia North Korea Relations: उत्तर कोरिया ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के मध्य रूस को सहयोग देने के वास्ते और तोपें भेजी हैं, साथ ही रूस में मौजूद हजारों उत्तर कोरियाई सैनिकों में से कुछ ने युद्ध में भाग लेना शुरू कर दिया है। दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने बुधवार को देश के सांसदों को यह जानकारी दी।
क्या है पूरा मामला?
दक्षिण कोरिया का यह आकलन रूस की ओर से सोमवार को दी गई उस चेतावनी के बाद आया है जिसमें उसने कहा था कि यूक्रेन को अमेरिका द्वारा दी गईं लंबी दूरी की मिसाइलों से रूस के अंदर लक्ष्यों पर हमला करने की जो बाइडन की अनुमति युद्ध में ‘आग में घी डालने’ का काम करेगी।अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि बाइडन ने यह निर्णय उत्तर कोरिया के लगभग पूरी तरह से युद्ध में भाग लेने के कारण लिया था।
यह भी पढ़ें: चीख-पुकार और दर्द के बीच गुजर रही जिंदगी; युद्ध के 1000 दिन पूरे और पीछे हटने को कोई राजी नहीं
बैठक में भाग लेने वाले सांसद ली सियोंग क्वेउन ने बताया कि संसद में बंद कमरे में हुई बैठक में राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने कहा कि उत्तर कोरिया ने रूस को 170 मिमी की स्वचालित बंदूकें और 240 मिमी की बहुरॉकेट प्रक्षेपण प्रणालियां निर्यात की हैं। ली ने संवाददाताओं को बताया कि एनआईएस का आकलन है कि रूसी सेना इस प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल नहीं करती, इसलिए उत्तर कोरिया ने संभवतः इनका इस्तेमाल करने तथा इनके रखरखाव का प्रशिक्षण देने के लिए अपने कर्मियों को भेजा होगा।
कौन से हथियार भेज गए?
पिछले सप्ताह ‘रूसी टेलीग्राम’ और अन्य सोशल मीडिया पोस्ट ने तस्वीरें प्रकाशित कीं, जिनमें उत्तर कोरिया की 170 मिमी स्वचालित तोप ‘‘कोकसन’’ को रूस के अंदर रेल के जरिये ले जाते दिखाया गया था।
यह भी पढ़ें: युद्धग्रस्त गाजा में अकाल जैसी स्थिति, सहायता ट्रक को लूटने वाले गिरोह का काम तमाम; पढ़ें ऑपरेशन की स्टोरी
वहीं ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ ने यूक्रेनी खुफिया आकलन का हवाला देते हुए रविवार को अपनी एक खबर में कहा कि उत्तर कोरिया ने हाल के हफ्तों में रूस को घरेलू स्तर पर निर्मित पचास 170 मिमी स्वचालित हॉवित्जर और बीस 240 मिमी मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम भेजे हैं।
(इनपुट: एपी)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
Vancouver Accident: आतंकी हमला या एक्सीडेंट! वैंकूवर फेस्टिवल में कार ने भीड़ को रौंदा, कई लोगों की मौत
'130 परमाणु बम आप पर निशाना साध रहे हैं...' तनाव बढ़ने पर पाकिस्तानी मंत्री की भारत को गीदड़ भभकी
ईरान के प्रमुख बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, अब तक 14 की मौत, 700 से अधिक लोग घायल
रूस ने पहली बार माना, यूक्रेन युद्ध में लड़ रहे नॉर्थ कोरिया के भी सैनिक, जमकर की किम जोंग के जवानों की तारीफ
पहलगाम हमला: FBI निदेशक काश पटेल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूर्ण समर्थन का किया ऐलान, कही ये बात
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को मेल के जरिए मिली उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ते कर रहे जांच
Exclusive: दीपिका पादुकोण के साथ रेखा की इस फिल्म का सीक्ववल बनाना चाहती है सोनम नायर, कहा-उन्हें मसाला फिल्म ज्यादा करनी चाहिए
Ladakh Travel Guide: लद्दाख जाने का बना रहे हैं प्लान, ये रही पूरी ट्रैवल गाइड
MI vs LSG Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
Summer Vacation In UP Schools: भीषण गर्मी का प्रकोप! यूपी, नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ के स्कूलों में कब शुरू रहा है समर वेकेशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited