क्या अब उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच शुरू होगा युद्ध? दोनों के बीच पसरा तनाव; जानें पूरा माजरा

North Korea South Korea Conflict: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच उस वक्त तनाव बढ़ गया जब तानाशाह किम जोंग उन की सेना ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया से जोड़ने वाली सड़क को तबाह कर दिया। दरअसल, उत्तर कोरिया आरोप लगा रहा कि दक्षिण कोरिया ने प्योंगयांग पर ड्रोन उड़ाए थे। हालांकि, दक्षिण कोरिया इन आरोपों को खारिज करता रहा है।

उत्तर कोरिया

मुख्य बातें
दक्षिण कोरिया ने की जवाबी कार्रवाई।
सीमा पर दागी अंधाधुंध गोलियां।

North Korea South Korea Conflict: उत्तर कोरिया ने आक्रोश में उठाए कदम के तहत मंगलवार को सड़कों के उस उत्तरी हिस्से को नष्ट कर दिया है जो अब उपयोग में नहीं है और कभी उसे दक्षिण कोरिया से जोड़ता था। जिसके जवाब में दक्षिण कोरियाई सेना ने दक्षिणी सीमा पर गोलीबारी की।

क्या है पूरा मामला?

उत्तर कोरिया ने यह कदम उस दावे के बाद उठाया है कि दक्षिण कोरिया ने उसकी राजधानी प्योंगयांग पर ड्रोन उड़ाए थे जिसके बाद दोनों प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। सड़कों को ध्वस्त करना दक्षिण कोरिया की रूढ़िवादी सरकार के खिलाफ उत्तर कोरिया के बढ़ते गुस्से को दिखाता है। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के साथ संबंध खत्म करने का आह्वान किया है।
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि सड़कों को विस्फोट के जरिये नष्ट करने के जवाब में दक्षिण कोरियाई सेना ने भी दक्षिणी सीमा पर गोलीबारी की है। उसने बयान में गोलीबारी पर विस्तृत जानकारी नहीं दी। अभी यह पता नहीं चला है कि क्या उत्तर कोरियाई ने इस गोलीबारी पर कोई जवाबी कार्रवाई की है।
End Of Feed