दक्षिण कोरिया पर हमले की तैयारी में किम जोंग उन? सीमा पर सालों बाद तैनात किए सेना और भारी हथियार
दक्षिण कोरिया की सेना ने सोमवार को कहा कि उत्तर कोरिया फ्रंट-लाइन गार्ड पोस्टों को बहाल कर रहा है, जिन्हें उसने सालों पहले बंद कर दिया था, नष्ट कर दिया था।

नॉर्थ कोरिया ने बॉर्डर पर तैनात किया सेना
नॉर्थ कोरिया एक बार फिर से दक्षिण कोरिया की सीमा पर अपने सैन्य पोस्टों पर सेना की तैनाती करने लगा है। जासूसी उपग्रह लॉन्च करने के बाद किम जोंग उन सीमा पर सेना और भारी हथियार तैनात करने लगे हैं। जासूसी सैटेलाइट को लेकर उत्तर कोरिया का दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ तनाव बढ़ता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें- Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, TTP ने पाक आर्मी को बनाया निशाना; 2 की मौत
2018 में हुआ था समझौता
दक्षिण कोरिया की सेना ने सोमवार को कहा कि उत्तर कोरिया फ्रंट-लाइन गार्ड पोस्टों को बहाल कर रहा है, जिन्हें उसने सालों पहले बंद कर दिया था, नष्ट कर दिया था। बता दें कि 2018 में हुए समझौते के बाद दोनों कोरिया ने डिमिलिटराइज्ड जोन के अंदर मौजूद गार्ड चौकियों को नष्ट कर दिया था। लेकिन अब इस समझौते के ख़त्म होने का ख़तरा मंडरा रहा है क्योंकि दोनों कोरिया खुलेआम इसका उल्लंघन करने की धमकी दे रहे हैं।
दोनों ने बंद कर दिए थे पोस्ट
2018 के समझौते के अनुसार दोनों कोरिया को डीएमजेड के साथ स्थापित नो-फ्लाई और बफर जोन पर हवाई निगरानी और लाइव-फायर अभ्यास को रोकने के साथ-साथ अपने कुछ फ्रंट-लाइन गार्ड पोस्ट और लैंड माइंस को हटाने की बात हुई थी। इस सौदे के तहत दक्षिण कोरिया ने 50 गार्ड पोस्ट और उत्तर कोरिया को 150 पोस्टें छोड़ दी थीं।
समझौता पर अब सवाल
उत्तर कोरिया द्वारा 21 नवंबर को अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह कक्षा में स्थापित करने का दावा करने के बाद, दक्षिण कोरिया ने कहा कि वह सौदे को आंशिक रूप से निलंबित कर देगा और प्रतिक्रिया में डीएमजेड के साथ हवाई निगरानी फिर से शुरू कर देगा। जिसके बाद अब उत्तर कोरिया की ओर से भी पलटवार होने लगा है। उत्तर कोरिया ने तुरंत दक्षिण कोरिया के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि वह जैसे को तैसा की स्थिति में सीमा पर शक्तिशाली हथियार तैनात करेगा। उत्तर ने कहा कि वह अब 2018 के समझौते का भी पालन नहीं करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

Prisoner Swap: कीव पर बड़े हमले के कुछ ही घंटों बाद रूस और यूक्रेन ने अपने 307 सैनिकों की अदला-बदली की

सेना प्रमुख और बीएनपी का दबाव बढ़ा तो मो. यूनुस ने बदला रंग, जनता समर्थित कार्रवाई की दी चेतावनी, इस्तीफे से इनकार

'इस्लाम आतंकवाद की निंदा करता है...'आतंकवादी संगठनों को ओवैसी ने दिखाया आईना, दिया 'कुरान' का हवाला, देखें VIDEO

अमेरिका में शशि थरूर: पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर रखा भारत का पक्ष, आतंकवाद पर पाकिस्तान को किया बेनकाब

US Boat Blast: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हडसन नदी पर नाव में धमाका, एक की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited