दक्षिण कोरिया पर हमले की तैयारी में किम जोंग उन? सीमा पर सालों बाद तैनात किए सेना और भारी हथियार

दक्षिण कोरिया की सेना ने सोमवार को कहा कि उत्तर कोरिया फ्रंट-लाइन गार्ड पोस्टों को बहाल कर रहा है, जिन्हें उसने सालों पहले बंद कर दिया था, नष्ट कर दिया था।

नॉर्थ कोरिया ने बॉर्डर पर तैनात किया सेना

नॉर्थ कोरिया एक बार फिर से दक्षिण कोरिया की सीमा पर अपने सैन्य पोस्टों पर सेना की तैनाती करने लगा है। जासूसी उपग्रह लॉन्च करने के बाद किम जोंग उन सीमा पर सेना और भारी हथियार तैनात करने लगे हैं। जासूसी सैटेलाइट को लेकर उत्तर कोरिया का दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ तनाव बढ़ता दिख रहा है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, TTP ने पाक आर्मी को बनाया निशाना; 2 की मौत

संबंधित खबरें

2018 में हुआ था समझौता

संबंधित खबरें
End Of Feed